गुरुग्राम में व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने एक आरोपी को काबू कर लिया है. आरोपी ने गैंगस्टर का नाम लेकर व्यापारी को रंगदारी के लिए मैसेज किया और रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी जिसके कारण उसने ये रंगदारी मांगी थी.
HARYANA LIVE : गुरुग्राम में मुठभेड़, जींद में पीट-पीटकर हत्या, फरीदाबाद में शराबियों ने बुजुर्ग की टांग तोड़ी, - HARYANA UPDATE NEWS - HARYANA UPDATE NEWS
Published : May 8, 2024, 10:00 AM IST
|Updated : May 8, 2024, 11:02 PM IST
23:00 May 08
व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी
21:46 May 08
जींद में पीट-पीटकर शख्स की हत्या
हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर खेत में हत्या कर दी गई है. गांव घोघडिया में हत्या की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को गंभीरता से लेते हुए सबूतों को जुटाया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब का रहने वाला 38 वर्षीय तेजपाल है और अपनी रिश्ते की बहन के पास गांव घोघडिया में पिछले दो महीने से रह रहा था
21:36 May 08
मुठभेड़ के बाद डबल मर्डर का इनामी बदमाश काबू, 9 राउंड चली गोलियां
गुरुग्राम पुलिस ने आज डबल मर्डर के आरोपी को मुठभेड़ के बाद काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बाइक पर सवार होकर जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पहले टक्कर मारी और बाद में फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस घटना में एक गोली सीआईए इंचार्ज को लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण वे बच गए. जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर पर लगी जिसके बाद उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी की मानें तो आरोपी सौरभ चरखी दादरी का रहने वाला है और उसके खिलाफ चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम सहित दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
21:32 May 08
शराबियों ने बुजुर्ग की टांग तोड़ी
फरीदाबाद के सरूरपुर क्षेत्र में दो दिन पहले शराब के नशे में दो बाइक सवार युवकों ने एक बाइक सवार बुजुर्ग की बाइक से पहले तो टक्कर मारी जिसमे बुजुर्ग के टांग की हड्डी टूट गयी और उसके बाद उसके बेटे को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और उसे घेर कर डराया धमकाया. मामले में दो दिन बाद आज संजय कालोनी चौकी में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में जुट गयी है
21:30 May 08
फ़रीदाबाद में रफ्तार का कहर जारी
फ़रीदाबाद में सड़कों पर लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताज़ा मामला फ़रीदाबाद के झाड़सैतली गांव के नजदीक नेशनल हाइवे का है. यहां एक बाइक सवार युवक को तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आनन फानन में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और मृतक के शव को फ़रीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
19:22 May 08
कांग्रेस-BJP में टक्कर, बाकी दल वोट काटने के लिए लड़ रहे चुनाव - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के बाकी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच में सीधी टक्कर है, जबकि बाकी राजनीतिक दल तो केवल वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. आज हरियाणा में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
15:58 May 08
नूंह में कमरे से मिली 10 साल के बच्चे की डेड बॉडी
नूंह के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी में रहने वाले तौफिक के 10 वर्षीय बेटे कासिफ उर्फ कासिम की डेड बॉडी बाजार के एक मकान के कमरे से संदिग्ध हालत में मिली है. आपको बता दें कि वो 24 घंटे से लापता था और उसकी लगातारक तलाश की जा रही थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
14:47 May 08
दुष्यंत चौटाला को भूपेन्द्र हुड्डा का जवाब
हरियाणा सरकार से तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार गिराने की पहल करे तो जेजेपी समर्थन देगी. दुष्यंत के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि "यदि सरकार को गिराने में जननायक जनता पार्टी साथ देने की बात कह रही है तो वह लिखित में दे तभी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी बीजेपी की बी टीम है जब उन्होंने समझौता तोड़ा तभी यह साबित हो गया था".
12:46 May 08
हुड्डा साहेब को खुश होने की जरुरत नहीं - अनिल विज
तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "बहुत दुख है कि आजाद उम्मीदवारों ने समर्थन वापस लिया. लेकिन हुड्डा साहेब को खुश होने की जरुरत नहीं है. उनकी ख्वाहिश पूरी होने वाली नहीं है. हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है जो पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी इसके इंजन हैं. कांग्रेस के पास तो कोई इंजन ही नहीं है".
12:12 May 08
सेशन बुलाने का फैसला राज्यपाल करेंगे- ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने तीन निर्दलीय विधायको के सरकार से समर्थन वापस लेने पर कहा कि "विधायकों की विधानसभा में जो स्थिति पहले थी वही अब भी है. स्पीकर ने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. अभी तक लिखित में कोई जानकारी नही आई है". उन्होंने कहा कि "फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या 40 है ,जेजेपी के10 विधायक, 6 निर्दलीय विधायक , कांग्रेस के तीस विधायक, एक हलोपा और एक इनेलो विधायक हैं". विधानसभा स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर कहा ये तकनीकी चीजें है जिसका निर्णय राज्यपाल साहब करेंगे कि पहले दिया हुआ समर्थन ठीक था या अब ठीक है. उन्होंने कहा कि जब जब अविश्वास प्रस्ताव आता है तो उसके 6 महीने बाद ही फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि "ये नहीं कहा जा सकता कि सरकार अल्पमत में है. सरकार पूरी तरह इंटेक्ट है. विधानसभा का सेशन बुलाने पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल जो फैसला करेंगे वही मान्य होगा".
12:01 May 08
सरकार को कोई खतरा नहीं- नायब सैनी
तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में नहीं है. सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार बड़ी मजबूती से काम कर रही है. सरकार को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस की इच्छा पूरी नहीं होने वाली है. कांग्रेस के नेता सरकार के गिरने की भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.
11:13 May 08
कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
हरियाणा में जारी सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बहुत से विधायक हमारे संपर्क में हैं. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं. चुनावी माहौल है, कौन किधर जाता है, किधर नहीं जाता उससे असर नहीं पड़ता.
10:36 May 08
दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को ऑफर
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हरियाणा सरकार को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. दुष्यंत चौटाल ने कहा कि बीजेपी की अल्पमत सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे. अब यह कांग्रेस को सोचना है कि वह बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाती है या नहीं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम बाहर से समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
10:16 May 08
अभय चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने नूंह में अपने प्रत्याशी हाजी सोहराब के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि "मोदी सरकार विकसित भारत की बात करती है लेकिन उन्होंने केवल देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील करते हैं. लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को मेवात के लोगों का वोट नही चाहिए, तभी तो उन्होंने कहा कि गुड़गांव और रेवाड़ी से जीत रहा हूं. इससे यह साफ होता है कि भाजपा के प्रत्याशी के दिल में मेवात के लिए कोई जगह नहीं है". उन्होंने कहा कि "राजबब्बर को आप जानते हैं क्या, आप हाजी सोहराब को जानते हैं, जो हर वक्त आपके बीच खड़े पाते हैं, ईमानदार हैं नेक है साफ छवि के हैं. उन्होंने कहा कि सभी इकट्ठा होकर जाटों के पास जाओ और अपने साथ उनको खड़ा करो वो आपके साथ खड़े होंगे. अगर आप सब एक हो जाओ तो हम संसद पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब नूंह हिंसा हुई थी जब राज बब्बर मेवात को देखने तो नही आए. उन्हें चुनाव के समय मेवात की याद आई है".
10:09 May 08
किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता था- धर्मपाल गोंदर
करनाल के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने सरकार से अपना समर्थन वापिस लेने का एलान कर दिया है. धर्मपाल गोंदर ने कहा कि पूरे देश में चुनाव चल रहा है और करनाल लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के मनोहर लाल खट्टर प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं. दो महीने हो गए चुनाव को चलते हुए. नीलोखेड़ी, तरावड़ी, निसिंग में कई कार्यक्रम हुए ,लेकिन मुझे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. अब मैंने हल्के की जनता के कहने पर समर्थन वापिस ले लिया. हम तीन विधायकों ने समर्थन सरकार से वापस लिया है. कांग्रेस गरीब, किसान हित की पार्टी है. कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है. मुझे हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया था. मुझे अपने हल्के के किसी भी कार्यक्रम में चुनाव के दौरान बीजेपी ने नहीं बुलाया. अभी कांग्रेस में शामिल होने की कोई बात नहीं है, और ना हमें मंत्री पद चाहिए था , बस हम अपने हल्के का काम करवाना चाहते थे. धर्मपाल गोंदर करनाल के नीलोखेड़ी से विधायक हैं, जो कि एक आरक्षित सीट है. उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव जीता था और बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था.
10:03 May 08
अल्पमत में सरकार
3 निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गयी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश से बीजेपी की सरकार जा रही है और अगले चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
09:43 May 08
HARYANA LIVE
निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी परवीन अत्रे ने कहा कि हरियाणा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आज भी हरियाणा की सरकार बहुमत की सरकार है. सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. अगर अंक गणित और आंकड़ों को देखा जाए तो आज सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन है, जिसकी वजह से सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर क़ानूनी दृष्टि से बात की जाए तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता. इससे पहले विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयी थी, जो कि गिर गया था. क़ानून ये कहता है कि छह महीने तक दुबारा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता.
23:00 May 08
व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी
गुरुग्राम में व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने एक आरोपी को काबू कर लिया है. आरोपी ने गैंगस्टर का नाम लेकर व्यापारी को रंगदारी के लिए मैसेज किया और रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी जिसके कारण उसने ये रंगदारी मांगी थी.
21:46 May 08
जींद में पीट-पीटकर शख्स की हत्या
हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर खेत में हत्या कर दी गई है. गांव घोघडिया में हत्या की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को गंभीरता से लेते हुए सबूतों को जुटाया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब का रहने वाला 38 वर्षीय तेजपाल है और अपनी रिश्ते की बहन के पास गांव घोघडिया में पिछले दो महीने से रह रहा था
21:36 May 08
मुठभेड़ के बाद डबल मर्डर का इनामी बदमाश काबू, 9 राउंड चली गोलियां
गुरुग्राम पुलिस ने आज डबल मर्डर के आरोपी को मुठभेड़ के बाद काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बाइक पर सवार होकर जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पहले टक्कर मारी और बाद में फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस घटना में एक गोली सीआईए इंचार्ज को लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण वे बच गए. जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर पर लगी जिसके बाद उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी की मानें तो आरोपी सौरभ चरखी दादरी का रहने वाला है और उसके खिलाफ चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम सहित दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
21:32 May 08
शराबियों ने बुजुर्ग की टांग तोड़ी
फरीदाबाद के सरूरपुर क्षेत्र में दो दिन पहले शराब के नशे में दो बाइक सवार युवकों ने एक बाइक सवार बुजुर्ग की बाइक से पहले तो टक्कर मारी जिसमे बुजुर्ग के टांग की हड्डी टूट गयी और उसके बाद उसके बेटे को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और उसे घेर कर डराया धमकाया. मामले में दो दिन बाद आज संजय कालोनी चौकी में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में जुट गयी है
21:30 May 08
फ़रीदाबाद में रफ्तार का कहर जारी
फ़रीदाबाद में सड़कों पर लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताज़ा मामला फ़रीदाबाद के झाड़सैतली गांव के नजदीक नेशनल हाइवे का है. यहां एक बाइक सवार युवक को तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आनन फानन में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और मृतक के शव को फ़रीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
19:22 May 08
कांग्रेस-BJP में टक्कर, बाकी दल वोट काटने के लिए लड़ रहे चुनाव - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के बाकी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच में सीधी टक्कर है, जबकि बाकी राजनीतिक दल तो केवल वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. आज हरियाणा में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
15:58 May 08
नूंह में कमरे से मिली 10 साल के बच्चे की डेड बॉडी
नूंह के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी में रहने वाले तौफिक के 10 वर्षीय बेटे कासिफ उर्फ कासिम की डेड बॉडी बाजार के एक मकान के कमरे से संदिग्ध हालत में मिली है. आपको बता दें कि वो 24 घंटे से लापता था और उसकी लगातारक तलाश की जा रही थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
14:47 May 08
दुष्यंत चौटाला को भूपेन्द्र हुड्डा का जवाब
हरियाणा सरकार से तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार गिराने की पहल करे तो जेजेपी समर्थन देगी. दुष्यंत के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि "यदि सरकार को गिराने में जननायक जनता पार्टी साथ देने की बात कह रही है तो वह लिखित में दे तभी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी बीजेपी की बी टीम है जब उन्होंने समझौता तोड़ा तभी यह साबित हो गया था".
12:46 May 08
हुड्डा साहेब को खुश होने की जरुरत नहीं - अनिल विज
तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "बहुत दुख है कि आजाद उम्मीदवारों ने समर्थन वापस लिया. लेकिन हुड्डा साहेब को खुश होने की जरुरत नहीं है. उनकी ख्वाहिश पूरी होने वाली नहीं है. हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है जो पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी इसके इंजन हैं. कांग्रेस के पास तो कोई इंजन ही नहीं है".
12:12 May 08
सेशन बुलाने का फैसला राज्यपाल करेंगे- ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने तीन निर्दलीय विधायको के सरकार से समर्थन वापस लेने पर कहा कि "विधायकों की विधानसभा में जो स्थिति पहले थी वही अब भी है. स्पीकर ने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. अभी तक लिखित में कोई जानकारी नही आई है". उन्होंने कहा कि "फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या 40 है ,जेजेपी के10 विधायक, 6 निर्दलीय विधायक , कांग्रेस के तीस विधायक, एक हलोपा और एक इनेलो विधायक हैं". विधानसभा स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर कहा ये तकनीकी चीजें है जिसका निर्णय राज्यपाल साहब करेंगे कि पहले दिया हुआ समर्थन ठीक था या अब ठीक है. उन्होंने कहा कि जब जब अविश्वास प्रस्ताव आता है तो उसके 6 महीने बाद ही फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि "ये नहीं कहा जा सकता कि सरकार अल्पमत में है. सरकार पूरी तरह इंटेक्ट है. विधानसभा का सेशन बुलाने पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल जो फैसला करेंगे वही मान्य होगा".
12:01 May 08
सरकार को कोई खतरा नहीं- नायब सैनी
तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में नहीं है. सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार बड़ी मजबूती से काम कर रही है. सरकार को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस की इच्छा पूरी नहीं होने वाली है. कांग्रेस के नेता सरकार के गिरने की भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.
11:13 May 08
कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
हरियाणा में जारी सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बहुत से विधायक हमारे संपर्क में हैं. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं. चुनावी माहौल है, कौन किधर जाता है, किधर नहीं जाता उससे असर नहीं पड़ता.
10:36 May 08
दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को ऑफर
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हरियाणा सरकार को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. दुष्यंत चौटाल ने कहा कि बीजेपी की अल्पमत सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे. अब यह कांग्रेस को सोचना है कि वह बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाती है या नहीं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम बाहर से समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
10:16 May 08
अभय चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने नूंह में अपने प्रत्याशी हाजी सोहराब के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि "मोदी सरकार विकसित भारत की बात करती है लेकिन उन्होंने केवल देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील करते हैं. लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को मेवात के लोगों का वोट नही चाहिए, तभी तो उन्होंने कहा कि गुड़गांव और रेवाड़ी से जीत रहा हूं. इससे यह साफ होता है कि भाजपा के प्रत्याशी के दिल में मेवात के लिए कोई जगह नहीं है". उन्होंने कहा कि "राजबब्बर को आप जानते हैं क्या, आप हाजी सोहराब को जानते हैं, जो हर वक्त आपके बीच खड़े पाते हैं, ईमानदार हैं नेक है साफ छवि के हैं. उन्होंने कहा कि सभी इकट्ठा होकर जाटों के पास जाओ और अपने साथ उनको खड़ा करो वो आपके साथ खड़े होंगे. अगर आप सब एक हो जाओ तो हम संसद पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब नूंह हिंसा हुई थी जब राज बब्बर मेवात को देखने तो नही आए. उन्हें चुनाव के समय मेवात की याद आई है".
10:09 May 08
किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता था- धर्मपाल गोंदर
करनाल के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने सरकार से अपना समर्थन वापिस लेने का एलान कर दिया है. धर्मपाल गोंदर ने कहा कि पूरे देश में चुनाव चल रहा है और करनाल लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के मनोहर लाल खट्टर प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं. दो महीने हो गए चुनाव को चलते हुए. नीलोखेड़ी, तरावड़ी, निसिंग में कई कार्यक्रम हुए ,लेकिन मुझे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. अब मैंने हल्के की जनता के कहने पर समर्थन वापिस ले लिया. हम तीन विधायकों ने समर्थन सरकार से वापस लिया है. कांग्रेस गरीब, किसान हित की पार्टी है. कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है. मुझे हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया था. मुझे अपने हल्के के किसी भी कार्यक्रम में चुनाव के दौरान बीजेपी ने नहीं बुलाया. अभी कांग्रेस में शामिल होने की कोई बात नहीं है, और ना हमें मंत्री पद चाहिए था , बस हम अपने हल्के का काम करवाना चाहते थे. धर्मपाल गोंदर करनाल के नीलोखेड़ी से विधायक हैं, जो कि एक आरक्षित सीट है. उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव जीता था और बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था.
10:03 May 08
अल्पमत में सरकार
3 निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गयी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश से बीजेपी की सरकार जा रही है और अगले चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
09:43 May 08
HARYANA LIVE
निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी परवीन अत्रे ने कहा कि हरियाणा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आज भी हरियाणा की सरकार बहुमत की सरकार है. सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. अगर अंक गणित और आंकड़ों को देखा जाए तो आज सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन है, जिसकी वजह से सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर क़ानूनी दृष्टि से बात की जाए तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता. इससे पहले विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयी थी, जो कि गिर गया था. क़ानून ये कहता है कि छह महीने तक दुबारा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता.