ETV Bharat / state

हरियाणा के तीन जिलों में 10वीं की साइंस परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR दर्ज - Haryana School Education Board

Haryana Board Exam Paper Leak: हरियाणा में मंगलवार को दसवीं क्लास की साइंस व डीएलएड की परीक्षा के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर भी कार्रवाई की गई. जबकि गुरुग्राम, नूंह और पलवल में परीक्षाएं रद्द की गई. इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने कुल 72 मामले दर्ज किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 11:05 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को आयोजित हुई 10वीं कक्षा की विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 72 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1416 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें 3 लाख 10 हजार 554 विद्यार्थी और डीएलएड में 193 छात्र-अध्यापक परीक्षा देने पहुंचे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-नूंह व पलवल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. जांच के दौरान परीक्षा सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सलीम व मोहम्मद यूनुस की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगाई गई थी. ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने पर दोनों को कार्यभार से मुक्त कर दिया.

इसके अलावा, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह, पलवल, गुरुग्राम से साइंस के एग्जाम का क्वेश्चन पेपर आउट होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पहुंचकर अल्फा न्यूमेरिक कोड,क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर दबोचा है.

विज्ञान विषय के समय ड्यूटी पर मौजूद अध्यापकों की लापरवाही के कारण जिला नूंह, पलवल और गुरुग्राम में परीक्षा को रद्द किया गया. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा, उम्मीदवारों, पर्यवेक्षकों व फोटो खींचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में स्टाफ को परीक्षा की ड्यूटी के समय कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को आयोजित हुई 10वीं कक्षा की विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 72 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1416 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें 3 लाख 10 हजार 554 विद्यार्थी और डीएलएड में 193 छात्र-अध्यापक परीक्षा देने पहुंचे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-नूंह व पलवल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. जांच के दौरान परीक्षा सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सलीम व मोहम्मद यूनुस की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगाई गई थी. ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने पर दोनों को कार्यभार से मुक्त कर दिया.

इसके अलावा, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह, पलवल, गुरुग्राम से साइंस के एग्जाम का क्वेश्चन पेपर आउट होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पहुंचकर अल्फा न्यूमेरिक कोड,क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर दबोचा है.

विज्ञान विषय के समय ड्यूटी पर मौजूद अध्यापकों की लापरवाही के कारण जिला नूंह, पलवल और गुरुग्राम में परीक्षा को रद्द किया गया. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा, उम्मीदवारों, पर्यवेक्षकों व फोटो खींचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में स्टाफ को परीक्षा की ड्यूटी के समय कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.