ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज बस ने मादा हाथी को मारी टक्कर, वन विभाग में मचा हड़कंप - Bus hits elephant in nainital - BUS HITS ELEPHANT IN NAINITAL

Bus Hits Elephant In Nainital हल्द्वानी रेंज अंतर्गत आने वाले बेलबाबा मंदिर के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने मादा हाथी को टक्कर मार दी है, जिससे मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई है. बहरहाल डॉक्टरों की टीम घायल मादा हाथी का उपचार कर रही है.

BUS HITS ELEPHANT IN NAINITAL
हरियाणा रोडवेज बस ने मादा हाथी को मारी टक्कर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 4:30 PM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन विभाग में हाथियों के मौत और घायल होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत आने वाले बेलबाबा मंदिर के पास एक मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई है. मादा हाथी गर्भवती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. बहरहाल रोडवेज बस चालक और बस को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बस हल्द्वानी से हरियाणा जा रही थी. इस दौरान सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड से बस टकरा गई, जिससे पीछे चल रही एक मादा हाथी को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई. हादसे के संबंध में वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

तराई केंद्रीय के डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है. घटना बुधवार सुबह की है. मादा हाथी की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. उन्होंने कहा कि मादा हाथी को गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते मादा हाथी खड़ी नहीं हो पा रही है. मादा हाथी के घायल होने के बाद हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया गया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन विभाग में हाथियों के मौत और घायल होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत आने वाले बेलबाबा मंदिर के पास एक मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई है. मादा हाथी गर्भवती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. बहरहाल रोडवेज बस चालक और बस को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बस हल्द्वानी से हरियाणा जा रही थी. इस दौरान सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड से बस टकरा गई, जिससे पीछे चल रही एक मादा हाथी को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई. हादसे के संबंध में वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

तराई केंद्रीय के डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है. घटना बुधवार सुबह की है. मादा हाथी की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. उन्होंने कहा कि मादा हाथी को गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते मादा हाथी खड़ी नहीं हो पा रही है. मादा हाथी के घायल होने के बाद हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.