चंडीगढ़: हरियाणा में आज फिर मानसून एक्टिव होगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने 20-21 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम खराब रहने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और लोगों को उमस भरी गर्मी भी सताएगी.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :19/08/2024 07:43:1) भिवानी, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, जींद, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में हलकी वर्षा की संभावना pic.twitter.com/0wvNKaovD5
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 19, 2024
सबसे ज्यादा बारिश: बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत और महेंद्रगढ़ में दर्ज की गई है. दोनों जिलों में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. हालांकि इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 19-08-2024 pic.twitter.com/9wYcGNWAt6
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 19, 2024
इन जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत में मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस निजलों को आइसोलेटेड कैटेगरी में रखा है. जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हरियाणा के 7 जिले ऐसे रहे जहां 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत और महेंद्रगढ़ में हुई. इसके अलावा, अंबाला और करनाल में 13 एमएम, कुरुक्षेत्र में 4.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पानीपत और जींद में भी हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर पड़ा भद्रा का साया, जानिए क्या है राखी बांधने का सही समय ? - Raksha Bandhan 2024 Muhurat
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, फ्री में कर सकेंगी बस में सफ़र - Free Bus for women in Haryana