ETV Bharat / state

पुलिस के सख्त पहरे में मनेगा नए साल का जश्न, गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ तक सुरक्षा कड़ी, हुड़दंगबाजों पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर - NEW YEAR 2025

New Year 2025: नए साल के जश्न में भंग ना पड़े. इसके लिए हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है.

New Year 2025
New Year 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 8:22 AM IST

चंडीगढ़/पंचकूला/गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा के लोगों को इस बार नए साल 2025 का जश्न पुलिस के पहरे में मनाना पड़ेगा. चंडीगढ़ से लेकर गुरुग्राम तक सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी शरारती तत्व हुड़दंगबाजी ना कर सके.

चंडीगढ़ में नए साल पर सुरक्षा कड़ी: चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात के संभालने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल और स्वयंसेवक जैसे रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को शहर भर में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वो स्थिर ड्यूटी पॉइंट, गश्त और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर सके.

नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई: सुरक्षा के लिए पुलिस के स्टैटिक प्वाइंट 38 रहेंगे. मूविंग स्टेशन के लिए 20 गाड़ियां तैनात रहेंगी, जबकि रिकवरी वैन और टोइंग व्हीकल 8 तैनात रहेगी. ड्रंकन ड्राइव के लिए 12 जगह नाके शहर में रहेंगे. स्थिर और गश्ती ड्यूटी के अलावा, अवैध या बाधा उत्पन्न करने वाली पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टोइंग और रिकवरी वाहनों सहित मोबाइल इकाइयों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

पंचकूला में सुरक्षा कड़ी: पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इंचार्ज पुलिस चौकी व इंचार्ज ट्रैफिक पंचकूला को अपने-अपने अंतर्गत क्षेत्र में पेट्रोलिंग व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष पर आसपास के लोग पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व अन्य पर्यटन स्थलों पर आते हैं. नतीजतन ऐसे सभी स्थानों पर शराब व नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

गुरुग्राम में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात: गुरुग्राम में नए साल (NEW YEAR 2025) के जश्न के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. गुरुग्राम पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. वहीं पब और बार में एंट्री को लेकर भी पुलिस ने पब-बार, आहाता संचालकों को हिदायत दी है कि तय समय में ही पार्टी खत्म हो.

मुख्य चौक चौराहों पर की बैरिकेडिंग: गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. 10 मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग होगी. जहां ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग की जाएगी. एमजी रोड, सेक्टर-29, सेक्टर 65 के अलावा गोल्फ कोर्स रोड, पालम विहार, सोहना रोड पर सबसे ज्यादा पब और बार हैं. यहां पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

फरीदाबाद पुलिस भी सतर्क: नए साल (NEW YEAR 2025) पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके लिए फरीदाबाद में भी दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. थाना पुलिस, अपराध शाखा और यातायात पुलिस द्वारा मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मुख्य मार्केट, होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और चिन्हित चौक चौराहों के पास 30 से अधिक नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त फरीदाबाद की सीमाओं पर भी 10 नाके लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट - HARYANA TOURIST PLACE FOR NEW YEAR

ये भी पढ़ें- नए साल पर हरियाणा सरकार यात्रियों को देगी तोहफा, जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए शुरू होंगी रोडवेज सेवा - HARYANA ROADWAYS BUS SERVICE

चंडीगढ़/पंचकूला/गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा के लोगों को इस बार नए साल 2025 का जश्न पुलिस के पहरे में मनाना पड़ेगा. चंडीगढ़ से लेकर गुरुग्राम तक सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी शरारती तत्व हुड़दंगबाजी ना कर सके.

चंडीगढ़ में नए साल पर सुरक्षा कड़ी: चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात के संभालने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल और स्वयंसेवक जैसे रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को शहर भर में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वो स्थिर ड्यूटी पॉइंट, गश्त और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर सके.

नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई: सुरक्षा के लिए पुलिस के स्टैटिक प्वाइंट 38 रहेंगे. मूविंग स्टेशन के लिए 20 गाड़ियां तैनात रहेंगी, जबकि रिकवरी वैन और टोइंग व्हीकल 8 तैनात रहेगी. ड्रंकन ड्राइव के लिए 12 जगह नाके शहर में रहेंगे. स्थिर और गश्ती ड्यूटी के अलावा, अवैध या बाधा उत्पन्न करने वाली पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टोइंग और रिकवरी वाहनों सहित मोबाइल इकाइयों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

पंचकूला में सुरक्षा कड़ी: पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इंचार्ज पुलिस चौकी व इंचार्ज ट्रैफिक पंचकूला को अपने-अपने अंतर्गत क्षेत्र में पेट्रोलिंग व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष पर आसपास के लोग पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व अन्य पर्यटन स्थलों पर आते हैं. नतीजतन ऐसे सभी स्थानों पर शराब व नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

गुरुग्राम में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात: गुरुग्राम में नए साल (NEW YEAR 2025) के जश्न के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. गुरुग्राम पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. वहीं पब और बार में एंट्री को लेकर भी पुलिस ने पब-बार, आहाता संचालकों को हिदायत दी है कि तय समय में ही पार्टी खत्म हो.

मुख्य चौक चौराहों पर की बैरिकेडिंग: गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. 10 मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग होगी. जहां ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग की जाएगी. एमजी रोड, सेक्टर-29, सेक्टर 65 के अलावा गोल्फ कोर्स रोड, पालम विहार, सोहना रोड पर सबसे ज्यादा पब और बार हैं. यहां पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

फरीदाबाद पुलिस भी सतर्क: नए साल (NEW YEAR 2025) पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके लिए फरीदाबाद में भी दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. थाना पुलिस, अपराध शाखा और यातायात पुलिस द्वारा मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मुख्य मार्केट, होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और चिन्हित चौक चौराहों के पास 30 से अधिक नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त फरीदाबाद की सीमाओं पर भी 10 नाके लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट - HARYANA TOURIST PLACE FOR NEW YEAR

ये भी पढ़ें- नए साल पर हरियाणा सरकार यात्रियों को देगी तोहफा, जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए शुरू होंगी रोडवेज सेवा - HARYANA ROADWAYS BUS SERVICE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.