ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार मुफ्त में कराती है तीर्थ स्थल की यात्रा, फरीदाबाद से 9 मार्च को निकलेगी पहली बस, जानिए क्या है योजना

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: सरकार गरीब परिवार को बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों की यात्रा मुफ्त कराती है. फरीदाबाद से तीर्थ स्थलों के लिए चलने वाले ये बसें 9 मार्च से शुरू हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस बस को हर झंडी दिखायेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनायें हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 6:09 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा व्यक्ति का सपना होता है कि वो तीर्थ यात्रा पर जाकर अपने आराध्य देवों के दर्शन करे. लेकिन गरीब परिवार के लोगों का ये सपना अक्सर आर्थिक तंगी के कारण पूरा नहीं होता. इसीलिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराई जाती है. नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराने की ये जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होती है. फरीदाबाद से पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की बस शनिवार को रवानी होगी.

फरीदाबाद से तीर्थ यात्रा बस सेवा- हरियाणा सरकार की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत जनता को तीर्थ यात्राएं फ्री में कार्रवाई जाएंगी. फरीदाबाद की बात करें तो 9 मार्च को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से इस योजना के तहत पहली बस भगवान राम के धाम अयोध्या के लिए रवाना होगी. फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 9 मार्च को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या में राम लला दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह 11 बजे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

तीर्थ यात्रा दर्शन योजना का लाभार्थी कौन- आपको बता दे समय-समय पर यह योजना चलाई जाएगी जिसके तहत जो भी सीनियर सिटीजन यात्री जिनकी सालाना आय 180000 से कम है वह इसका लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर डीसी ऑफिस या संबंधित ऑफिस में जाकर अपना डॉक्यूमेंट जैसे आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र जमा करवा सकते हैं ताकि इस योजना का लाभ आप भी उठा सके और तीर्थ धाम की यात्रा कर सके.

तीर्थ यात्रा का खर्च कौन उठाता है- तीर्थ यात्रा के लिए 70 प्रतिशत खर्च सरकारी वहन करती है, जिसमें प्रमुख रूप से आने और जाने का खर्च शामिल है. इसके अलावा 30 प्रतिशत खर्च यात्री को खुद करना होता है. जैसे- यात्रा के दौरान ठहराव पर खाने-पीने का खर्च और अगर रात्रि ठहराव करना है तो उसका खर्च भी खुद ही उठाना पड़ता है. बस में यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती है. जैसे- खाना, पानी आदि.

किस उम्र के लोगों के लिए फ्री है ये यात्रा- हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 58 साल से ऊपर की महिलाएं और 60 साल से ज्यादा के पुरुष यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही लाभार्थी व्यक्ति की सालाना इनकम एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक बार में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को सुविधा मिलती है.

फरीदाबाद से तीर्थ यात्रा बस का टाइम टेबल- 9 मार्च की सुबह 11 बजे फरीदाबाद से चलकर ये बस शाम को 8 लखनऊ पहुंचेगी. जहां लाभार्थियों को रात्रि भोजन के साथ रात्रि ठहराव करवाया जायेगा. वहीं 10 मार्च को सुबह 8 बजे लखनऊ से बस अयोध्या के लिए रवाना होगी और सुबह 10.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. दोपहर 2 बजे तक लाभार्थी भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर को भोजन करने के बाद यात्री 3 बजे से 5 बजे तक सरयू स्नान करेंगे. इसके बाद 5 बजे यह बस लखनऊ के लिए वापस रवाना होगी.

10 मार्च को शाम 7:30 बजे बस लखनऊ पहुंचेगी, जहां रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक रात्रि भोजन के बाद सुबह 6 बजे तक रात्रि ठहराव होगा. इसके बाद 11 मार्च को बस लखनऊ से सुबह 6 बजे यात्रियों को जलपान कराने के बाद 8 बजे फरीदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 4 बजे फरीदाबाद पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

फरीदाबाद: हरियाणा व्यक्ति का सपना होता है कि वो तीर्थ यात्रा पर जाकर अपने आराध्य देवों के दर्शन करे. लेकिन गरीब परिवार के लोगों का ये सपना अक्सर आर्थिक तंगी के कारण पूरा नहीं होता. इसीलिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराई जाती है. नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराने की ये जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होती है. फरीदाबाद से पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की बस शनिवार को रवानी होगी.

फरीदाबाद से तीर्थ यात्रा बस सेवा- हरियाणा सरकार की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत जनता को तीर्थ यात्राएं फ्री में कार्रवाई जाएंगी. फरीदाबाद की बात करें तो 9 मार्च को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से इस योजना के तहत पहली बस भगवान राम के धाम अयोध्या के लिए रवाना होगी. फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 9 मार्च को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या में राम लला दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह 11 बजे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

तीर्थ यात्रा दर्शन योजना का लाभार्थी कौन- आपको बता दे समय-समय पर यह योजना चलाई जाएगी जिसके तहत जो भी सीनियर सिटीजन यात्री जिनकी सालाना आय 180000 से कम है वह इसका लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर डीसी ऑफिस या संबंधित ऑफिस में जाकर अपना डॉक्यूमेंट जैसे आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र जमा करवा सकते हैं ताकि इस योजना का लाभ आप भी उठा सके और तीर्थ धाम की यात्रा कर सके.

तीर्थ यात्रा का खर्च कौन उठाता है- तीर्थ यात्रा के लिए 70 प्रतिशत खर्च सरकारी वहन करती है, जिसमें प्रमुख रूप से आने और जाने का खर्च शामिल है. इसके अलावा 30 प्रतिशत खर्च यात्री को खुद करना होता है. जैसे- यात्रा के दौरान ठहराव पर खाने-पीने का खर्च और अगर रात्रि ठहराव करना है तो उसका खर्च भी खुद ही उठाना पड़ता है. बस में यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती है. जैसे- खाना, पानी आदि.

किस उम्र के लोगों के लिए फ्री है ये यात्रा- हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 58 साल से ऊपर की महिलाएं और 60 साल से ज्यादा के पुरुष यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही लाभार्थी व्यक्ति की सालाना इनकम एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक बार में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को सुविधा मिलती है.

फरीदाबाद से तीर्थ यात्रा बस का टाइम टेबल- 9 मार्च की सुबह 11 बजे फरीदाबाद से चलकर ये बस शाम को 8 लखनऊ पहुंचेगी. जहां लाभार्थियों को रात्रि भोजन के साथ रात्रि ठहराव करवाया जायेगा. वहीं 10 मार्च को सुबह 8 बजे लखनऊ से बस अयोध्या के लिए रवाना होगी और सुबह 10.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. दोपहर 2 बजे तक लाभार्थी भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर को भोजन करने के बाद यात्री 3 बजे से 5 बजे तक सरयू स्नान करेंगे. इसके बाद 5 बजे यह बस लखनऊ के लिए वापस रवाना होगी.

10 मार्च को शाम 7:30 बजे बस लखनऊ पहुंचेगी, जहां रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक रात्रि भोजन के बाद सुबह 6 बजे तक रात्रि ठहराव होगा. इसके बाद 11 मार्च को बस लखनऊ से सुबह 6 बजे यात्रियों को जलपान कराने के बाद 8 बजे फरीदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 4 बजे फरीदाबाद पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 8, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.