चंडीगढ़: मानसून की शुरुआत हो चुकी है. 28 जून को देश के कई राज्यों में भारी बारिश से सड़कें, घर-दुकानें जलमग्न हो गई. मौसम विभाग ने 12 घंटों के भीतर हरियाणा और चंडीगढ़ में फिर से बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून की शुरुआत पंजाब के पठानकोट को से शुरू हो गई है. दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के इलाके के लिए येलो अलर्ट-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
4-5 दिन जारी रहेगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद जैसे इलाकों में अधिक से अधिक वर्षा का अनुमान लगाया गया है. हरियाणा में शनिवार यानी 29 जून को गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला के कालका में दस्तक देगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने दावा किया है, कि मानसून आगे बढ़ता हुआ पूरे हरियाणा और पंजाब में एक्टिव रहेगा. अगले 24 घंटे में मानसून चंडीगढ़, हरियाणा-पंजाब को कवर कर लेगा. वहीं, आने वाले चार से पांच दिनों में जहां बारिश लगातार दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही तापमान 4-5 डिग्री नीचे लुढ़केगा.
इन जिलों में ज्यादातर दिखेगा मानसून असर: शनिवार को उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और करनाल भारत के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके मुताबिक गरज-चमक और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत जैसे इलाकों में गरज और चमक के साथ-साथ सामान्य से अधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया है. वहीं, पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
इस बार अच्छी रहने वाली है बरसात: मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मानसून ने उत्तर-भारत में अपनी दस्तक दे दी है. जिसकी शुरुआत पंजाब के पठानकोट जिले से हो चुकी है. वही हमारी तरफ से उत्तर भारत से संबंधित तीन राज्यों की मौसम रिपोर्ट दिल्ली स्थित मौसम विभाग को भेज दी गई है. फिलहाल हमारा मानना है कि इस बार की मानसून की बारिश अच्छी रहने वाली है.