बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 55 उम्मीदवार तय कर लिये हैं. बाकी के 35 उम्मीदवारों के नाम को लेकर आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के आवास पर बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया से बात करते हुए यह कन्फर्म कर दिया है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के मौजूदा राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं चार पूर्व सांसदों को भी टिकट दिया गया है. इसमें गोहाना से अरविंद शर्मा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी और पानीपत से संजय भाटिया का नाम शामिल है. हालांकि पहलवान योगेश्व दत्त ने भी गोहाना से अपनी दावेदारी पेश की है. राजनीतिक गलियारों में इन नामों की भी चर्चा हो रही है जिन्हें टिकट मिलने तय हैं.
भाजपा के संभावित उम्मीदवार
सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
कलायत- कमलेश ढांडा
कैथल- लीलाराम गुर्जर
पलवल- गौरव गौतम
करनाल- जगमोहन
अटेली- आरती राव ( राव इंद्रजीत की बेटी)
तोशाम- श्रुति चौधरी ( किरण चौधरी की बेटी)
अंबाला कैंट- अनिल विज
जींद-डॉ कृष्ण मिड्डा
हिसार-सावित्री जिंदल
आदमपुर-भव्य बिश्नोई
फतेहाबाद-दुराराम बिश्नोई
पृथला- राजेश डागर
महम-दीपक हुड्डा (कबड्डी खिलाड़ी )
सोहना-तेजपाल तंवर
लोहारू -जेपी दलाल
पानीपत ग्रामीण-महीपाल ढांडा
अंबाला- होल्ड ( विनोद शर्मा संभावित)