ETV Bharat / state

हरियाणा में गरीब पिता की बेटी की धूमधाम से शादी, किन्नर समाज ने उठाया खर्च, लाखों के जेवर और दहेज दिया - HARYANA KINNAR COMMUNITY

रेवाड़ी में किन्नर साज के लोगों ने गरीब पिता की प्रार्थना पर बेटी की धूमधाम से शादी की और गजब की धनवर्षा की.

Haryana Kinnar community
Haryana Kinnar community (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 4:57 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की बेटी का शादी का पूरा खर्च उठाया है. किन्नर समाज ने ऐसा करते हुए समाज को एक अच्छा संदेश दिया है. अपनी बेटी की तरह ही किन्नर ने लाखों का दहेज दिया. किन्नर समाज के लोग ढोल बाजे के साथ गीत गाते हुए गरीब परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब की बेटी पर खुलकर धन खर्च किया. अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

सड़क हादसे में घायल हुए थे बेटी के पिता: जानकारी के मुताबिक, बेटी का पिता ऑटो चलाता है और बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था. रेवाड़ी के मोहल्ला बाला सराय का रहने वाला एक ऑटो चालक गरीब परिवार से है. पिछले दिनों ही सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके तीन बेटी और एक बेटा है. लेकिन आज 6 दिसंबर को उसकी बड़ी बेटी पायल की शादी है. शादी से पहले ही रेवाड़ी शहर की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल व सोनिया के घर एक ऑटो चालक फरियाद लेकर गुरु महंत के डेरे पहुंचा और अपनी सारी स्थिति बयां की.

Haryana Kinnar community (Etv Bharat)

धूमधाम से हुई बेटी की शादी: गुरु महंत ने कहा कि तुम चिंता न करना. तुम्हारी बेटी का सारा खर्च हम उठाएंगे. शादी वाले दिन गुरु महंत किन्नर अपने डेरे के लोगों के साथ मिलकर गीत लेकर उनके घर पहुंचे और सारा दहेज का सामान भी दिया. शगुन गीतों में लाखों का दहेज और सोने-चांदी के जेवर भी दिए. गुरु महंत काजल किन्नर ने कहा है यह मैं गरीब परिवार की पांचवीं बेटी की शादी कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी.

बेटी को दिए लाखों के जेवर और दहेज: उन्होंने बताया कि इस बेटी की शादी में मेरा धर्म के भाई ने भी भात भरा है और शादी में सोने-चांदी के जेवरात भी बेटी के भी दिए हैं. कहा कि समाज मे अगर कोई पिता बेटी का विवाह करने में समर्थ नहीं तो इनके किन्नर समाज से और इनसे संपर्क कर सकता है. किन्नर समाज हर तरीके के सहयोग के लिये तत्पर है. गुरु महंत काजल ने बताया है कि मेरा धर्म का भाई रेवाड़ी जिले का रहने वाला वीरेंद्र,नीरज, और अमरपाल ने मिलकर एक भात भी भरा है. भात में 51 हजार रुपए और एक चांदी का सिक्का भी दिया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बेटा-बेटी एक समान का समाज को संदेश, पिता ने शादी से पहले दोनों बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

ये भी पढ़ें: हरियाणा की यह शादी बन रही मिसाल, दूल्हा-दुल्हन के इस बेशकीमती गिफ्ट से चौंक गए मेहमान

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की बेटी का शादी का पूरा खर्च उठाया है. किन्नर समाज ने ऐसा करते हुए समाज को एक अच्छा संदेश दिया है. अपनी बेटी की तरह ही किन्नर ने लाखों का दहेज दिया. किन्नर समाज के लोग ढोल बाजे के साथ गीत गाते हुए गरीब परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब की बेटी पर खुलकर धन खर्च किया. अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

सड़क हादसे में घायल हुए थे बेटी के पिता: जानकारी के मुताबिक, बेटी का पिता ऑटो चलाता है और बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था. रेवाड़ी के मोहल्ला बाला सराय का रहने वाला एक ऑटो चालक गरीब परिवार से है. पिछले दिनों ही सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके तीन बेटी और एक बेटा है. लेकिन आज 6 दिसंबर को उसकी बड़ी बेटी पायल की शादी है. शादी से पहले ही रेवाड़ी शहर की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल व सोनिया के घर एक ऑटो चालक फरियाद लेकर गुरु महंत के डेरे पहुंचा और अपनी सारी स्थिति बयां की.

Haryana Kinnar community (Etv Bharat)

धूमधाम से हुई बेटी की शादी: गुरु महंत ने कहा कि तुम चिंता न करना. तुम्हारी बेटी का सारा खर्च हम उठाएंगे. शादी वाले दिन गुरु महंत किन्नर अपने डेरे के लोगों के साथ मिलकर गीत लेकर उनके घर पहुंचे और सारा दहेज का सामान भी दिया. शगुन गीतों में लाखों का दहेज और सोने-चांदी के जेवर भी दिए. गुरु महंत काजल किन्नर ने कहा है यह मैं गरीब परिवार की पांचवीं बेटी की शादी कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी.

बेटी को दिए लाखों के जेवर और दहेज: उन्होंने बताया कि इस बेटी की शादी में मेरा धर्म के भाई ने भी भात भरा है और शादी में सोने-चांदी के जेवरात भी बेटी के भी दिए हैं. कहा कि समाज मे अगर कोई पिता बेटी का विवाह करने में समर्थ नहीं तो इनके किन्नर समाज से और इनसे संपर्क कर सकता है. किन्नर समाज हर तरीके के सहयोग के लिये तत्पर है. गुरु महंत काजल ने बताया है कि मेरा धर्म का भाई रेवाड़ी जिले का रहने वाला वीरेंद्र,नीरज, और अमरपाल ने मिलकर एक भात भी भरा है. भात में 51 हजार रुपए और एक चांदी का सिक्का भी दिया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बेटा-बेटी एक समान का समाज को संदेश, पिता ने शादी से पहले दोनों बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

ये भी पढ़ें: हरियाणा की यह शादी बन रही मिसाल, दूल्हा-दुल्हन के इस बेशकीमती गिफ्ट से चौंक गए मेहमान

Last Updated : Dec 6, 2024, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.