ETV Bharat / state

जेजेपी की युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं- दुष्यंत चौटाला बोले- अग्निवीरों के लिए PHD तक मुफ्त होगी शिक्षा, छात्रों के लिए बस सेवा भी फ्री - Haryana JJP announcement - HARYANA JJP ANNOUNCEMENT

Haryana JJP announcement: सिरसा में पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता ने युवाओं के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर अग्निवीरों को चार साल की सेवा समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर पीएचडी तक की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. वहीं, विद्यार्थियों के लिए बस सेवा भी फ्री कराई जाएगी.

Haryana JJP announcement
Haryana JJP announcement (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 12:36 PM IST

जेजेपी के चुनावी वादे (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में इनसो(Indian National Students Organization) का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसके लिए चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में जेजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जेजेपी संयोजक अजय सिंह चौटाला और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला तथा दिग्विजय सिंह चौटाला शामिल हुए. जहां पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार बनने पर अग्नि वीरों को हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी. ताकि अग्निवीर जब अपने सेवा देकर वापस आए तो बाद में वो अफसर भी बन सके. वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर छात्र-छात्राओं का बस पास भी डिजिटल किया जाएगा. निजी या सरकारी किसी भी बस में विद्यार्थियों को फ्री सुविधा दी जाएगी.

'4 वर्षों में किया विकास': वहीं, एक सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा कि हमने हरियाणा को विकसित करने के लिए साढ़े चार वर्षों का समय लगा दिया है और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते की दर सबसे ज्यादा हरियाणा में है. सबसे ज्यादा सम्मान पेंशन स्कीम 3 हजार वो भी हरियाणा में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 600 से ज्यादा डिजिटली सुविधाएं गांव तक पहुंचाई गई है.

'हर समय होता है देश का विकास': उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 2047 तक विकसित हरियाणा बनाने की बात करती है, ये तो बीजेपी के बहुत लंबे सपने हैं. हमने तो साढ़े चार सालों में इतना विकास कर लिया. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ेगी और भी विकास कार्य तेजी से होते रहेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी देश की एक बॉर्डर लाइन बनाना चाहती है और 2047 तक उसे छूना चाहती है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे देश विकसित होते हैं. देश तो हर समय विकसित होते हैं और मुझे लगता है कि टेक्नोलॉजी के चलते देश हर घड़ी हर समय विकसित होता है.

'युवाओं की सरकार बनाना जेजेपी का मकसद': वहीं, उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा सर छोटूराम कहते थे कि गरीब महिलाओं और किसानों आदि के कल्याण के लिए राज में हिस्सा जरूरी है. इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए थे. समाज के हर वर्ग को लाभ देने के लिए और चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बीजेपी के साथ जेजेपी ने गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने अपने दम पर कम हिस्सेदारी होते हुए भी जनता के लिए ज्यादातर वादे पूरे करवाए. वहीं, उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि युवाओं की की सरकार बनाना जेजेपी का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: MSP पर हरियाणा सरकार के फसल खरीद के फैसले पर बयानबाजी तेज, दीपेन्द्र हुड्डा ने कसा तंज तो किसान नेता चढूनी ने दिया धन्यवाद - Crop purchase on MSP

ये भी पढ़ें: 10 नई फसलें MSP में शामिल, अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण, आबियाना टैक्स खत्म, जानिए हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसला - HARYANA CABINET DECISION

जेजेपी के चुनावी वादे (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में इनसो(Indian National Students Organization) का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसके लिए चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में जेजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जेजेपी संयोजक अजय सिंह चौटाला और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला तथा दिग्विजय सिंह चौटाला शामिल हुए. जहां पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार बनने पर अग्नि वीरों को हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी. ताकि अग्निवीर जब अपने सेवा देकर वापस आए तो बाद में वो अफसर भी बन सके. वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर छात्र-छात्राओं का बस पास भी डिजिटल किया जाएगा. निजी या सरकारी किसी भी बस में विद्यार्थियों को फ्री सुविधा दी जाएगी.

'4 वर्षों में किया विकास': वहीं, एक सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा कि हमने हरियाणा को विकसित करने के लिए साढ़े चार वर्षों का समय लगा दिया है और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते की दर सबसे ज्यादा हरियाणा में है. सबसे ज्यादा सम्मान पेंशन स्कीम 3 हजार वो भी हरियाणा में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 600 से ज्यादा डिजिटली सुविधाएं गांव तक पहुंचाई गई है.

'हर समय होता है देश का विकास': उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 2047 तक विकसित हरियाणा बनाने की बात करती है, ये तो बीजेपी के बहुत लंबे सपने हैं. हमने तो साढ़े चार सालों में इतना विकास कर लिया. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ेगी और भी विकास कार्य तेजी से होते रहेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी देश की एक बॉर्डर लाइन बनाना चाहती है और 2047 तक उसे छूना चाहती है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे देश विकसित होते हैं. देश तो हर समय विकसित होते हैं और मुझे लगता है कि टेक्नोलॉजी के चलते देश हर घड़ी हर समय विकसित होता है.

'युवाओं की सरकार बनाना जेजेपी का मकसद': वहीं, उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा सर छोटूराम कहते थे कि गरीब महिलाओं और किसानों आदि के कल्याण के लिए राज में हिस्सा जरूरी है. इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए थे. समाज के हर वर्ग को लाभ देने के लिए और चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बीजेपी के साथ जेजेपी ने गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने अपने दम पर कम हिस्सेदारी होते हुए भी जनता के लिए ज्यादातर वादे पूरे करवाए. वहीं, उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि युवाओं की की सरकार बनाना जेजेपी का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: MSP पर हरियाणा सरकार के फसल खरीद के फैसले पर बयानबाजी तेज, दीपेन्द्र हुड्डा ने कसा तंज तो किसान नेता चढूनी ने दिया धन्यवाद - Crop purchase on MSP

ये भी पढ़ें: 10 नई फसलें MSP में शामिल, अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण, आबियाना टैक्स खत्म, जानिए हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसला - HARYANA CABINET DECISION

Last Updated : Aug 6, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.