ETV Bharat / state

सरकारी या निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर करनी होगी भरपाई, हरियाणा गृह विभाग ने जारी की एडवाइजरी - सरकार किसान की बैठक

Haryana Home Department: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. प्रदर्शन के दौरान जो भी उपद्रव मचाएगा या सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उसी से वसूली की जाएगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Haryana Home Department
Haryana Home Department
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2024, 11:08 PM IST

चंडीगढ़: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली चलो अभियान का आह्वान किया है. जिसके चलते देशभर के विभिन्न किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने फील्ड में नागरिक और पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि 'सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान से उत्पन्न होने वाली संभावित संपत्ति के नुकसान मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए. फिर चाहे वो सार्वजनिक हो या निजी, “हरियाणा रिकवरी ऑफ़ डमेजस टू प्रॉपर्टी डयूरिंग डिस्टर्बेंस टू पब्लिक आर्डर एक्ट 2021” के तहत उल्लिखित नियमों की सावधानीपूर्वक अनुपालना सुनिश्चित करें'.

'अपराधियों से वसूला जाएगा संपत्ति का नुकसान': प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेटों/उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित एक लिखित पत्र में प्रसाद ने कहा है कि 'यह सभी संबंधित पक्षों के ध्यान में लाया जाए कि संपत्ति को हुए नुकसान, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी, ऐसे मामलों में हुई क्षति अपराधियों से ही वसूल की जाएगी. उन्होंने फील्ड के सभी अधिकारियों से उपरोक्त अधिनियम और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने और गृह विभाग को की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का भी आग्रह किया. इन नियमों की प्रति गृह विभाग, हरियाणा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है'.

किसानों और मंत्रियों की बैठक: फिलहाल चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की टीम की बैठक कई घंटों से चल रही है. बताया जा रहा है कि बैठक में कई मांगों को लेकर सहमति बन चुकी है. सिर्फ एमएसपी और कर्ज माफी की मांग को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

चंडीगढ़: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली चलो अभियान का आह्वान किया है. जिसके चलते देशभर के विभिन्न किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने फील्ड में नागरिक और पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि 'सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान से उत्पन्न होने वाली संभावित संपत्ति के नुकसान मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए. फिर चाहे वो सार्वजनिक हो या निजी, “हरियाणा रिकवरी ऑफ़ डमेजस टू प्रॉपर्टी डयूरिंग डिस्टर्बेंस टू पब्लिक आर्डर एक्ट 2021” के तहत उल्लिखित नियमों की सावधानीपूर्वक अनुपालना सुनिश्चित करें'.

'अपराधियों से वसूला जाएगा संपत्ति का नुकसान': प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेटों/उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित एक लिखित पत्र में प्रसाद ने कहा है कि 'यह सभी संबंधित पक्षों के ध्यान में लाया जाए कि संपत्ति को हुए नुकसान, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी, ऐसे मामलों में हुई क्षति अपराधियों से ही वसूल की जाएगी. उन्होंने फील्ड के सभी अधिकारियों से उपरोक्त अधिनियम और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने और गृह विभाग को की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का भी आग्रह किया. इन नियमों की प्रति गृह विभाग, हरियाणा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है'.

किसानों और मंत्रियों की बैठक: फिलहाल चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की टीम की बैठक कई घंटों से चल रही है. बताया जा रहा है कि बैठक में कई मांगों को लेकर सहमति बन चुकी है. सिर्फ एमएसपी और कर्ज माफी की मांग को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति, MSP और कर्ज माफी पर फिलहाल फंसा पेंच

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.