चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात दी है. हरियाणा रोडवेज को जल्द 650 नई बसें मिलने वाली है. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है.
हरियाणा को मिलेंगी 650 नई बसें : हरियाणा सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक हरियाणा में में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस को बेहतर करने को बेहतर करने के लिए जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 650 नई बसें जोड़ी जाएंगी. इसमें 150 वातानुकूलित बसें और 500 गैर-एसी बसें शामिल हैं. इन बसों की कुल लागत 300 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी (एचपीपीसी) ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद 650 नई बसों की खरीदी को मंजूरी दे दी. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में डिपार्टमेंटल हाई पावर परचेज कमेटी (DHPPCC) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) ने 1,329 करोड़ रुपये के सामान के अनुबंध और खरीदी को भी मंजूरी दी है. विभिन्न बोली लगाने वालों के साथ बातचीत के बाद सरकार को 38 करोड़ रुपए की महाबचत भी हुई है.
महेंद्रगढ़ को सीएम की सौगात : बैठक में पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमएसएचआरआई) और समग्र शिक्षा योजनाओं के तहत 50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 801 सरकारी स्कूलों में चार प्रकार की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएं स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल की खरीदी के लिए 33 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. बैठक में 15.80 करोड़ रुपये से महेंद्रगढ़ शहर में वाटरवर्क्स और बूस्टिंग स्टेशनों पर मौजूदा संरचनाओं के विस्तार और नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई.
ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की होगी मरम्मत : बयान में कहा गया कि 29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 75 से 89 तक विभिन्न मास्टर सड़कों की मरम्मत के काम को भी मंजूरी दे दी गई है. एचएसआईआईडीसी, सेक्टर-37, करनाल में बुनियादी सुविधाओं के विकास के कार्य के लिए 36 करोड़ रुपए और सेक्टर-33-बी, पीएच-II, औद्योगिक मॉडल टाउनशिप, रोहतक में नवनिर्मित पॉकेटों में बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य के लिए 16 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं. वहीं मधुबन, करनाल और गुरुग्राम में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 3.92 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दो आनुवंशिक विश्लेषक या स्वचालित डीएनए सीक्वेंसर और बाकी उपकरणों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है.
"किसानों पर कांग्रेस की गंदी राजनीति" : वहीं हाई पावर परचेज़ कमेटी की बैठक के ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए किसानों के दिल्ली मार्च पर अपनी बात रखी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो कदम उठाए हैं, वो आज तक किसी भी सरकार ने इस तरीक़े के क़दम नहीं उठाए. किसानों को सशक्त करने का काम पीएम मोदी ने किया है. हरियाणा के किसानों की फ़सल हम सौ फ़ीसदी MSP पर ख़रीदने का काम कर रहे हैं. लगातार प्रधानमंत्री की ओर से किसानों के हित में कई क़दम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री से कहेंगे कि वे किसानों की जो भी समस्या है उनको सुने. वहीं संसद के बाहर कांग्रेस की ओर से किसानों के मुद्दे पर किए गए प्रदर्शन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है. आज जो हालात किसान के हैं, उसकी ज़िम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस जितनी गंदी राजनीति कर रही है, उतना कांग्रेस ख़त्म हो रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम, किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, दिल्ली कूच टला
ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच के लिए किसानों का न्यू प्लान, अब 8 दिसंबर को जाएंगे दिल्ली, सरकार को दे डाली डेडलाइन
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं