ETV Bharat / state

अन्नदाता परेशान! हरियाणा में सड़कों पर बिखरा अनाज, किसानों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - Haryana Grain Market Update - HARYANA GRAIN MARKET UPDATE

Haryana Grain Market Update: हरियाणा सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी जा रही फसलों को लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहा है. किसानों का कहना है कि सुबह से लाइनों में लगने के बाद भी उन्हें टोकन नहीं दिया जा रहा है. आलम ये है कि सारा अन्न अब सड़कों पर बिखरा नजर आ रहा है. जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

Haryana Grain Market Update
Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 4:34 PM IST

Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

रोहतक/दादरी: हरियाणा में साल भर की मेहनत के बाद खून पसीना एक कर उगाया किसान का पीला सोना सड़क पर बिखरा पड़ा है. फसल उठान की धीमी प्रक्रिया से परेशान आढ़ती और किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी फसलों का उठान कराया जाए. इधर बरसात होने के भी आसार बने हुए हैं. यदि अब फसल भीगती है तो गेहूं और सरसों की गुणवत्ता पर भी ज्यादा असर पड़ेगा. क्योंकि पहले भी बरसात में फसलें भीग चुकी है.

Haryana Grain Market Update
Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

सड़कों पर बिखरा अन्न: रोहतक में मदीना गांव की अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसान सड़क पर ही फसल डालने को मजबूर हो रहे हैं. जिसके चलते किसानों ने करीब ढाई किलोमीटर तक सड़क पर गेहूं की फसल डाली. बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से बची हुई फसल अब सड़कों पर बिखरी पड़ी है. वहीं, किसानों का कहना है कि प्रशासन के दावे पूरी तरह से झूठे हैं और उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिले में करीब 8 अनाज मंडी है. किसानों का कहना है कि गेहूं की कटाई का समय है और मजदूर भी नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टल में उलझकर काफी समय बर्बाद होता जा रहा है.

प्रशासन पर गंभीर आरोप: वहीं, दादरी अनाज मंडी में अपनी फसल बेचने आ रहे किसानों की भी परेशानियां कम नहीं हो पा रही हैं. कभी टोकन के लिए तो कभी गेट पास के लिए लाइनों में लगना पड़ता है. रातभर मंडी गेट पर फसल खरीद का इंतजार कर रहे किसानों ने अपनी परेशानियां बयां करते हुए अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. वहीं मंडी में उठान व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने के चलते भी आढतियों के साथ किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अधिकारियों पर एसी कमरों में बैठकर खराब माटी करने का भी आरोप लगाया.

Haryana Grain Market Update
Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

अन्नदाता परेशान: बता दें कि मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए काफी दौड़-धूप करनी पड़ रही हैं. कभी मंडी बंद कर खरीद रोक ली जाती है तो कभी रातभर किसानों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. मंडी में अनाज की खुले आसमान में ढेरियां लगने के कारण भी आढ़तियों व किसानों को फसल डालने में परेशानी हो रही हैं. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने उठान प्रक्रिया को बेहतर बनाने को लेकर मंडी अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके अनाज का उठान नहीं हो रही है. मंडी में पहुंचे किसानों ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये.

ये भी पढ़ें: मौसम बड़ा बेईमान, झमाझम से लोगों को राहत, अन्नदाताओं के लिए आफत - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: अंबाला अनाज मंडी में फसल उठान की धीमी प्रक्रिया से आढ़ती परेशान, किसानों को नहीं मिल रही पेमेंट - Ambala Grain Market

Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

रोहतक/दादरी: हरियाणा में साल भर की मेहनत के बाद खून पसीना एक कर उगाया किसान का पीला सोना सड़क पर बिखरा पड़ा है. फसल उठान की धीमी प्रक्रिया से परेशान आढ़ती और किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी फसलों का उठान कराया जाए. इधर बरसात होने के भी आसार बने हुए हैं. यदि अब फसल भीगती है तो गेहूं और सरसों की गुणवत्ता पर भी ज्यादा असर पड़ेगा. क्योंकि पहले भी बरसात में फसलें भीग चुकी है.

Haryana Grain Market Update
Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

सड़कों पर बिखरा अन्न: रोहतक में मदीना गांव की अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसान सड़क पर ही फसल डालने को मजबूर हो रहे हैं. जिसके चलते किसानों ने करीब ढाई किलोमीटर तक सड़क पर गेहूं की फसल डाली. बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से बची हुई फसल अब सड़कों पर बिखरी पड़ी है. वहीं, किसानों का कहना है कि प्रशासन के दावे पूरी तरह से झूठे हैं और उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिले में करीब 8 अनाज मंडी है. किसानों का कहना है कि गेहूं की कटाई का समय है और मजदूर भी नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टल में उलझकर काफी समय बर्बाद होता जा रहा है.

प्रशासन पर गंभीर आरोप: वहीं, दादरी अनाज मंडी में अपनी फसल बेचने आ रहे किसानों की भी परेशानियां कम नहीं हो पा रही हैं. कभी टोकन के लिए तो कभी गेट पास के लिए लाइनों में लगना पड़ता है. रातभर मंडी गेट पर फसल खरीद का इंतजार कर रहे किसानों ने अपनी परेशानियां बयां करते हुए अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. वहीं मंडी में उठान व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने के चलते भी आढतियों के साथ किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अधिकारियों पर एसी कमरों में बैठकर खराब माटी करने का भी आरोप लगाया.

Haryana Grain Market Update
Haryana Grain Market Update (ईटीवी भारत हरियाणा)

अन्नदाता परेशान: बता दें कि मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए काफी दौड़-धूप करनी पड़ रही हैं. कभी मंडी बंद कर खरीद रोक ली जाती है तो कभी रातभर किसानों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. मंडी में अनाज की खुले आसमान में ढेरियां लगने के कारण भी आढ़तियों व किसानों को फसल डालने में परेशानी हो रही हैं. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने उठान प्रक्रिया को बेहतर बनाने को लेकर मंडी अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके अनाज का उठान नहीं हो रही है. मंडी में पहुंचे किसानों ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये.

ये भी पढ़ें: मौसम बड़ा बेईमान, झमाझम से लोगों को राहत, अन्नदाताओं के लिए आफत - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: अंबाला अनाज मंडी में फसल उठान की धीमी प्रक्रिया से आढ़ती परेशान, किसानों को नहीं मिल रही पेमेंट - Ambala Grain Market

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.