चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति के बाद अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई है. टीवीएसएन प्रसाद की जगह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी हरियाणा के नए मुख्य सचिव बन गए हैं.
हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने विवेक जोशी : हरियाणा कोटे के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी हाल ही में केंद्र से वापस हरियाणा में अपने मूल कैडर में लौटे थे. अब वे पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की जगह लेंगे. 31 अक्टूबर को टीवीएसएन प्रसाद सेवानिवृत हुए थे. विवेक जोशी साल 2026 तक हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे. विवेक जोशी मूल तौर पर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले हैं. जोशी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ ही स्विट्जरलैंड के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट जिनेवा से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है. यूपीएससी परीक्षा पास कर वे आईएएस अधिकारी बने. उनका मूल कैडर हरियाणा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दौड़ लगाते वक्त गिरे सीएम नायब सैनी, कुरुक्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की मैराथन दौड़ में लिया था हिस्सा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश, मर्डर का शक