सिरसा/जींद: हरियाणा में रविवार को किसानों ने रेल रोको प्रदर्शन किया. किसानों ने दोपहर 12 से शाम चार बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको प्रदर्शन किया. हालांकि ट्रेनों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलती रही. सिरसा में ट्रेन रोकने जा रहे सैकड़ों किसानों में से करीब 45 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया. जबकि जींद जिले में किसानों का रेल रोको अभियान बेअसर नजर आया.
हिरासत में किसान: सिरसा के ऐलनाबाद में नारेबाजी करते हुए स्टेशन जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में लिया. पुलिस किसानों को लेकर 15 किलोमीटर दूर धोलपालिया नाके पर लेकर पहुंची. इसके बाद पुलिस फोर्स ने रास्ते में ही किसानों को रोक लिया. जिसके चलते किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
स्टेशन तक नहीं पहुंच पाए किसान: किसान नेता प्रकाश ममेरा ने डीएसपी अजायब सिंह से कहा कि किसान शांतिपूर्वक रेल रोक कर अपना विरोध जताना चाहते हैं. शांति पूर्वक विरोध जताना हमारा अधिकार है. किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि हम हिंदुस्तान के किसान हैं, पाकिस्तान से नहीं आए. किसानों ने आगे जाने के लिए काफी जोर लगाया, लेकिन पुलिस ने किसानों को रेलवे स्टेशन की ओर जाने नहीं दिया और किसान नेता प्रकाश ममेरा सहित 45 किसानों को हिरासत में ले लिया.
ट्रेन पर नहीं पड़ा कोई असर: सिरसा स्टेशन पर सारा दिन पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन व मेन सड़क पर मौजूद रही. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने केंद्र सरकार की ओर से पांच फसलों कपास, मक्का के अलावा अरहर, मसूर व उड़द की दालों पर पांच सालों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के फैसले को गत दिवस सिरे से रद्द कर दिया था. इसके बाद दोनों संगठनों ने 10 मार्च रविवार को 4 घंटे तक ट्रेन रोकने का फरमान जारी कर किया था. सिरसा जिला के कई किसान नेताओं को पुलिस ने सुबह ही नजरबंद कर दिया.
सिरसा स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी: सिरसा में जीआरपी थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि किसानों के रेल रोको की चेतावनी के बाद सिरसा में स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिरसा में पूरा दिन ट्रेन अपने समय पर चलती रही. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस फोर्स को भी बढ़ाया गया है.
जींद में बेअसर रहा रेल रोको अभियान: वहीं, बात करें जींद जिले की तो यहां पर रेल रोको कोई असर देखने को नहीं मिला. रेल रोको अभियान को देखते हुए बरसोला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस की एक कंपनी ने डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ कमान संभाल ली. कोई किसान रेलवे ट्रैक पर नहीं आया न ही किसानों की गतिविधियां रही. आरपीएफ थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि बरसोला रेलवे स्टेशन को प्वाइंट बनाया गया था. कोई भी किसान यहां पर नहीं आया. जिले में रेल रोकने की काल बेअसर रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी-जेजेपी बने पक्के यार, हरियाणा में बना दी भ्रष्टाचार की सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
ये भी पढ़ें: बृजेंद्र सिंह हिसार छोड़कर भागेंगे या सोनीपत, ये समय बताएगा- दुष्यंत चौटाला