रोहतक: कांग्रेस पार्टी के बाद अब रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भारत भूषण बतरा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि कई जगह पर ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज मिली है. इसलिए यह संदेह पैदा होता है. 60 से 70 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज मिलती तो बात समझ में आती है लेकिन इतने दिन तक रखे रहने के बावजूद ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज कैसे मिली है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. इसलिए भारतीय निर्वाचन आयोग को इस बारे में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि ईवीएम के बारे में सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है लेकि यह तकनीकी सवाल है.
भारत भूषण बतरा शुक्रवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम पर सवाल उठाया था और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस पर सवाल उठा चुके हैं. इसी पर अब रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीबी बतरा ने इस चुनाव में रोहतक सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को हराया है.
कांग्रेस विधायक बतरा ने कांग्रेस पार्टी की हार पर कहा कि लोकतंत्र में लोगों ने जो भी फैसला दिया है, वह स्वीकार है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार को भी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे तीसरी बार विधायक बने हैं. जिसके लिए रोहतक की जनता का धन्यवाद है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भारत भूषण बतरा ने कहा कि वे चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रोहतक के विकास के लिए बेहतर पैकेज की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें- ईवीएम की बैटरी ने हरियाणा में कांग्रेस को हरवाया चुनाव !,जानिए कांग्रेस का बड़ा खुलासा