रोहतक: प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हुड्डा किसी दलित नेता को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते. कांग्रेस पार्टी दलितों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद की राजनीति पर भी कटाक्ष किया है.
प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में ब्राह्मण खाप के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. ब्राह्मण खाप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण खाप का आभार जताया.
सैलजा का इतना अपमान नहीं होना चाहिए था : बाद में पत्रकारों से बातचीत में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कुमारी सैलजा का जिक्र करते हुए कहा कि वे कांग्रेस की सांसद हैं, लेकिन इतना अत्याचार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी को भी अपमानित करने का काम किया. पूर्व सांसद अशोक तंवर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उनके साथ मारपीट की गई. अब कुमारी सैलजा ने भी अपना दर्द बयां किया है कि वे उकलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थीं.
केजरीवाल पंजाब में एमएसपी पर फसल खरीद करवाएं : नायब सैनी ने कांग्रेस उम्मीदवारों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उन बयानों का भी जिक्र किया जिसमें वे कांग्रेस की सरकार बनने पर अपने चहेतों को नौकरियां देने की बात कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, हरियाणा में झूठ फैलाते हुए घूम रहे हैं. वे यहां घूमने के बजाय पंजाब जाएं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां जाकर बताएं कि हरियाणा में सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही हैं, इसलिए पंजाब सरकार भी खरीदे.
केजरीवाल जेल से ऐसे बाहर आया जैसे कोई डॉन हो : नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार की दलदल से निकला हुआ है. वो तो जेल से ऐसे बाहर आया है जैसे कोई डॉन बाहर आया हो. हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा ही यह बात कहता था कि अगर उस पर एक भी आरोप लगाया तो वह त्यागपत्र देकर जांच कराएंगे, लेकिन भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा हुआ मुख्यमंत्री कुर्सी समेत ही जेल चला गया. कोर्ट के लिखित आदेश के चलते ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा है, लेकिन वे ईमानदारी का चोला पहन कर घूम रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को गाली दे रही हैं और एक-दूसरे के गले भी मिल रही हैं. इसलिए इन दोनों पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है.
कांग्रेस की वजह से देश-प्रदेश पीछे : नायब सैनी ने दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार के शासनकाल की तुलना कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शासनकाल लूट और झूठ का रहा हैं. कांगेस ने हमेशा झांसा देकर वोट बटोरने का काम किया है, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में घोटाले किए हैं. इस वजह से देश व प्रदेश पीछे चला गया है.