ETV Bharat / state

LIVE: हरियाणा में रुठों को मनाने में जुटे CM नायब सिंह सैनी, करनाल में रेणु बाला गुप्ता से मुलाकात - Haryana Live Updates

Haryana Election 2024
Haryana Election 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 10:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में पहली लिस्ट आने के बाद बगावत देखने को मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला है.

LIVE FEED

10:41 PM, 7 Sep 2024 (IST)

रेणु बाला गुप्ता को मनाने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी

करनाल : करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को मनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके घर पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि रेणु बाला गुप्ता टिकट की दावेदार थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा था कि वे 8 सितंबर को समर्थकों के बीच अपना फैसला लेंगी.

रेणु बाला गुप्ता को मनाने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी (ETV Bharat)

2:27 PM, 7 Sep 2024 (IST)

AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा- पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

विधानसभा चुनाव पर AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीक़े से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदेश मिलते ही हर सीट पर उम्मीदवार उतार देंगे, हर सीट पर पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे. जो हमें कमजोर समझेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा.

2:22 PM, 7 Sep 2024 (IST)

किसान संगठन बढ़ा सकते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें

सोनीपत: किसान संगठन हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल के किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 15 सितंबर को जींद के उचाना कलां किसानों ने महापंचायत बुलाई है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बीजेपी सरकार को चेतावनी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसान बीजेपी पार्टी का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान संगठन किसी भी पार्टी के लिए नहीं करेंगे वोटों की अपील. किसानों पर लाठीचार्ज और किसान आंदोलन को लेकर किसानों में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि देश के स्टार पहलवानों को नई शुरुआत पर बहुत बहुत बधाई. दोनों ने किसानों के आंदोलन में जो सहयोग किया, वो भुलाने वाला नहीं है.

10:53 AM, 7 Sep 2024 (IST)

रेलवे ने विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रेलवे ने विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया. रेलवे ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्टों पर ध्यान देने के बाद 4 सितंबर को विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसमें दोनों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का दावा किया गया था. उन्हें 10 दिनों के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है. बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया था.

10:34 AM, 7 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस नेता राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

बहादुरगढ़ से बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. राजेश जून के बेटे सचिन जून ने जानकारी दी है की वह निर्दलीय चुनाव लडेंगे और इस सिलसिले में आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गयी है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक राजेंद्र जून पर ही भरोसा जताया है. भाजपा ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक के भाई दिनेश कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनेलो और बसपा गठबंधन ने स्वर्गीय नफे सिंह राठी की धर्मपत्नी शीला नफे राठी पर दांव खेला है.

10:19 AM, 7 Sep 2024 (IST)

कालांवाली से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़: कालांवाली से भाजपा की टिकट ना मिलने से नाराज़ पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि आज दोपहर बाद वो कांग्रेस में शामिल होंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा मौजूद रहेंगे. सैकड़ों समर्थकों के साथ बलकौर सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Haryana Election 2024
कालांवाली से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा (Balkaur Singh)

10:14 AM, 7 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर आज लगेगी मुहर?

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी में गठबंधन होगा या नहीं. आज इस बात का फैसला शायद दिल्ली में हो जाएगा. दिल्ली में गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस की अहम बैठक होगी. पिछले एक हफ्ते से दोनों पार्टियों का गठबंधन पर मंथन चल रहा है. खबर है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 5 सीटें देने पर अड़ी है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में पहली लिस्ट आने के बाद बगावत देखने को मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला है.

LIVE FEED

10:41 PM, 7 Sep 2024 (IST)

रेणु बाला गुप्ता को मनाने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी

करनाल : करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को मनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके घर पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि रेणु बाला गुप्ता टिकट की दावेदार थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा था कि वे 8 सितंबर को समर्थकों के बीच अपना फैसला लेंगी.

रेणु बाला गुप्ता को मनाने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी (ETV Bharat)

2:27 PM, 7 Sep 2024 (IST)

AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा- पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

विधानसभा चुनाव पर AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीक़े से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदेश मिलते ही हर सीट पर उम्मीदवार उतार देंगे, हर सीट पर पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे. जो हमें कमजोर समझेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा.

2:22 PM, 7 Sep 2024 (IST)

किसान संगठन बढ़ा सकते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें

सोनीपत: किसान संगठन हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल के किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 15 सितंबर को जींद के उचाना कलां किसानों ने महापंचायत बुलाई है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बीजेपी सरकार को चेतावनी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसान बीजेपी पार्टी का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान संगठन किसी भी पार्टी के लिए नहीं करेंगे वोटों की अपील. किसानों पर लाठीचार्ज और किसान आंदोलन को लेकर किसानों में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि देश के स्टार पहलवानों को नई शुरुआत पर बहुत बहुत बधाई. दोनों ने किसानों के आंदोलन में जो सहयोग किया, वो भुलाने वाला नहीं है.

10:53 AM, 7 Sep 2024 (IST)

रेलवे ने विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रेलवे ने विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया. रेलवे ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्टों पर ध्यान देने के बाद 4 सितंबर को विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसमें दोनों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का दावा किया गया था. उन्हें 10 दिनों के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है. बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया था.

10:34 AM, 7 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस नेता राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

बहादुरगढ़ से बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. राजेश जून के बेटे सचिन जून ने जानकारी दी है की वह निर्दलीय चुनाव लडेंगे और इस सिलसिले में आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गयी है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक राजेंद्र जून पर ही भरोसा जताया है. भाजपा ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक के भाई दिनेश कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनेलो और बसपा गठबंधन ने स्वर्गीय नफे सिंह राठी की धर्मपत्नी शीला नफे राठी पर दांव खेला है.

10:19 AM, 7 Sep 2024 (IST)

कालांवाली से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़: कालांवाली से भाजपा की टिकट ना मिलने से नाराज़ पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि आज दोपहर बाद वो कांग्रेस में शामिल होंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा मौजूद रहेंगे. सैकड़ों समर्थकों के साथ बलकौर सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Haryana Election 2024
कालांवाली से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा (Balkaur Singh)

10:14 AM, 7 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर आज लगेगी मुहर?

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी में गठबंधन होगा या नहीं. आज इस बात का फैसला शायद दिल्ली में हो जाएगा. दिल्ली में गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस की अहम बैठक होगी. पिछले एक हफ्ते से दोनों पार्टियों का गठबंधन पर मंथन चल रहा है. खबर है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 5 सीटें देने पर अड़ी है.

Last Updated : Sep 7, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.