पंचकूला: हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ सकेंगे, ताकि बच्चे करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें और उन्हें देश-विदेश में घट रही घटनाओं का जानकारी मिल सके. विभाग के मुताबिक इससे छात्रों की सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन मिलेगा. इस संबंध में समग्र शिक्षा के संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉक्टर मयंक वर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं.
आठवीं कक्षा तक के छात्रों को वर्दी का इंतजार: वहीं मौजूदा शैक्षणिक सत्र खत्म होने में केवल तीन महीने शेष हैं. लेकिन अब तक कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को वर्दी, स्टेशनरी और स्कूल बैग खरीदने के लिए पैसा नहीं मिल सका है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब छात्रों को वर्दी व अन्य आवश्यक चीजों के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा हो. इससे पहले के वर्षों में भी ऐसा होता रहा है.
इतनी मिलती है राशि: पहली से पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को वर्दी के लिए 800 रुपये और छठी से आठवीं तक एक हजार रुपये की राशि मिलती है. इसी तरह मासिक इंसेंटिव में एससी लड़कों को 150 रुपये प्रति महीना, लड़कियों को 225 प्रति महीना मिलते है. बीसी व बीपीएल में लड़कों को 75 रुपये प्रति महीना और लड़कियों को 150 रुपये महीना पैसे मिलते हैं.
इसी तरह वन टाइम इंसेंटिव एससी लड़कों को पहली कक्षा में 740, दूसरी कक्षा में 750, तीसरी कक्षा में 960, चौथी कक्षा में 970, पांचवीं कक्षा में 980 और अन्य कैटेगरी में विद्यार्थियों को बैग के लिए 120 रुपये और स्टेशनरी के लिए 100 रुपये वार्षिक मिलते हैं.