भिवानी: अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो सावधान हो जाइए. जरा सी लापरवाही हुई तो एक कॉल आपको कंगाल कर सकती है. भिवानी साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एक बुजुर्ग को अश्लील वीडियो कॉल कर उसके जीवन की सारी पूंजी ठग ली.
भिवानी में बुजुर्ग के साथ सेक्सटॉर्शन: हरियाणा के भिवानी में बुजुर्ग के साथ सेक्सटॉर्शन के जरिए 37 लाख की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है. भिवानी साइबर पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ऐसे 8 युवकों को धर दबोचा हैं, जो किसी भी ऐप से फोन नंबर उठाकर अश्लील वीडियो कॉल करते हैं. कॉल रिसीव करने वाले को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठग लेते हैं. साइबर ठगों ने भिवानी में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को चूना लगा कर, उसकी जीवन भर की कमाई के 37 लाख रुपए ठग लिए.
क्या है पूरा मामला?: भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि भिवानी के 65 वर्षीय बुजुर्ग के पास 16 जनवरी को एक अश्लील वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाले साइबर ठगों ने उसे सीबीआई तक मामला जाने, एफआईआर होने और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस तरह से बुजुर्ग से 17 और 18 जनवरी को 7 अलग-अलग खातों में करीब 37 लाख रुपए डलवा लिए. इसके बाद वो फिर 20 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. इसके बाद अपने पूरे जीवन की जमा पूंजी गंवाने के बाद भी ब्लैकमेलिंग नहीं रूकने पर पीड़ित बुजुर्ग ने 19 जनवरी को पुलिस में शिकायत दी.
शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने ठगों की लोकेशन ट्रेस की और राजस्थान के डीग और भरतपुर जिले से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये ठग जब पकड़े गए, तब भी लोगों को ठगी का शिकार करने में जुटे हुए थे. सभी ठग 18 से 35 साल के हैं और महज 10-12 कक्षा तक पढ़े हैं. इन ठगों ने ठगी का काम अपने गांव के ही युवकों से सिखा था. इस गिरोह में कुछ आरोपी 2-3 महीने से तो कुछ अन्य आरोपी एक साल से ठगी का धंधा कर रहे हैं. - वरुण सिंगला, एसपी
ये भी पढ़ें: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने झज्जर में एएसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग, एक घायल, बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी