ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख निर्धारित, जानिए शेड्यूल - हरियाणा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं

Haryana Board Practical Exams: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. बोर्ड ने इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

Haryana Board Practical Exams
Haryana Board Practical Exams
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 4:50 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित होने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 17 फरवरी तक कराई जायेंगी.

शिक्षा बोर्ड के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड ने बाहरी परीक्षक नियुक्त किया है. यानि ये परीक्षाएं बाहर के परीक्षक की निगरानी में संपन्न होंगी.

इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) के शेष विषयों के परीक्षार्थियों एवं सेकेंडरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा उस विषय के नियुक्त अध्यापकों द्वारा ही करवाई जायेगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां की जाएगीं.

प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर और परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना मैसेज के जरिए भेज दी जायेगी. बोर्ड सचिव ने विद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र डाउनलोड करके, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो और परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित होने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 17 फरवरी तक कराई जायेंगी.

शिक्षा बोर्ड के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड ने बाहरी परीक्षक नियुक्त किया है. यानि ये परीक्षाएं बाहर के परीक्षक की निगरानी में संपन्न होंगी.

इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) के शेष विषयों के परीक्षार्थियों एवं सेकेंडरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा उस विषय के नियुक्त अध्यापकों द्वारा ही करवाई जायेगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां की जाएगीं.

प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर और परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना मैसेज के जरिए भेज दी जायेगी. बोर्ड सचिव ने विद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र डाउनलोड करके, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो और परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन बढ़ी, 11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्कूल बदलने पर छात्रों को देनी होगी मोटी फीस, बड़े विरोध की तैयारी में लेक्चरर्स एसोसिएशन

Last Updated : Jan 23, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.