रोहतक: पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रकरण में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली की भी एंट्री हो गई है. बड़ौली ने एक ओर जहां कांग्रेस पर इस प्रकरण में राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, यह भी कह दिया है कि अगर विनेश की इच्छा हुई तो भारतीय जनता पार्टी की टिकट भी मिल सकती है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शनिवार देर शाम को रोहतक में प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
जब हुड्डा ने विनेश को लेकर दिया था बयान: गौरतलब है कि विनेश फोगाट प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि अगर उनके पास संख्या बल होता तो वे विनेश को राज्यसभा भेज देते. हालांकि राज्यसभा सदस्य बनने के लिए नामांकन वाले दिन उम्मीदवार की उम्र 30 साल होनी चाहिए. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के लिए 21 अगस्त आखिरी तारीख है और 3 सितंबर को चुनाव के लिए मतदान होना है.
'कुश्ती छोड़ने के ऐलान से मन को लगी ठेस': जबकि विनेश फोगाट की जन्म तिथि 25 अगस्त 1994 है यानी वह 25 तारीख को 30 साल की हो जाएंगी. ऐसे में वह राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं कर सकती. इस पर एक दिन पहले महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद जिस प्रकार से कुश्ती छोड़ने की घोषणा की है. उससे मन को ठेस लगी है.
कुंडू ने क्या कहा?: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विनेश को राज्यसभा भेजने के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हुड्डा के बयान में कोई दम नजर नहीं आया. उन्होंने इस बात को माना कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने में फिलहाल उम्र सीमा आड़े आ रही है. ऐसे में प्रदेश के सभी विधायकों को चाहिए कि वे निर्धारित तिथि पर मतदान न करें. ताकि यह तारीख आगे बढ़ जाए और विनेश राज्यसभा भेजने में कोई दिक्कत न आए.
मोहनलाल बड़ौली बोले: शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम ही बेवजह राजनीति करना है. उन्होंने कहा कि जहां तक विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की बात है तो अगर उसकी इच्छा हुई तो भाजपा भी चुनाव लड़वा सकती है. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन पार्टी आलाकमान करेगा. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के बारे में लगातार जनता की राय ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर राजनीति का पारा हाई, जमकर हो रही सियासी बयानबाजी, आखिर क्या हैं मायने ? - Politics on Vinesh Phogat