रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में पार्टी कार्यालय से बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने वादा किया है कि वो सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना देंगे. इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी जारी की है.
नॉन स्टॉप हरियाणा का संकल्प पत्र
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
प्रमुख 20 संकल्प #BJPHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/Cci9hM96pB
बीजेपी का घोषणापत्र जारी: बीजेपी ने किसानों के लिए 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया है. इसके अलावा युवाओं को सरकारी नौकरी, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, नई वंदे भारत ट्रेन और नई मेट्रो रेल की शुरुआत करने का ऐलान किया है. बीजेपी को घोषणापत्र को जारी करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
During the release of @BJP4Haryana's manifesto for the Haryana Assembly elections 2024. https://t.co/irTJqgj0sU
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 19, 2024
बीजेपी घोषणापत्र की बड़ी बातें: जेपी नड्डा ने कहा "लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष मिलने वाले 5 लाख रुपये को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा. 24 फसलों पर एमएसपी जारी रहेगी. 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अंत्योदय बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी देंगे."
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे: सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 रुपये दिए जाएंगे.
सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/pBqog4qF40
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी: IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.
IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/cBkrgoSOEH
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज: चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
24 फसलों की एमएसपी पर खरीद: 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.
सभी 24 फसलों की MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद जारी रखेंगे #BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/s0Vo9xdrAI
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' के सरकारी नौकरी: दो लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी.
2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी #BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/VEkJ4BYEqH
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के असवर: पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/OWSkuc45O8
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/PTLAMLq3Gj
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
डायलिसिस तथा डायग्नोसिस मुफ्त: सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी: हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/vy48DHMe9O
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
₹500 में सिलेंडर: हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/tvjJY8B6Ja
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी: अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटी
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/PYOf2qqm7r
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
अगनिवीरों को नौकरी की गारंटी: हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत: भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/xU9HnC4tX2
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत: भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/NwAR73KKBQ
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
36 बिरादरियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड: छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/b3AmAwR5Gh
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि: DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/5dqsbLhpkm
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति: भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/Av96amZfxA
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
ओबीसी वर्ग के उद्यमियों के लिए स्कीम: सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
आधुनिक स्किल पर जोर: हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
अरावली जंगल सफारी पार्क: दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क