ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी-जेजेपी और इनेलो पर निशाना, बोले- 'इनेलो-जेजेपी वोट काटू पार्टी, बीजेपी के इशारों पर करती है राजनीति' - Haryana Assembly Elections 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासत तेज है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग भी लगातार जारी है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो-जेजेपी और बीजेपी को मिलीभगत की पार्टियां बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारों पर इनेलो-जेजेपी राजनीतिक करती है. साथ ही कहा कि बीजेपी ने पिछले दस सालों में कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 6:27 PM IST

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)
नूंह में दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान (Etv Bharat)

नूंह: हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा नूंह के पुनहाना विधानसभा की अनाज मंडी से गुड़ मंडी पुनहाना तक पहुंची. यहां दीपेंद्र ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. सबसे खास बात ये कि पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने वाले करीब 1 दर्जन नेता एक मंच पर दिखाई दिए. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो-जेजेपी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

इनेलो-जेजेपी को बताया वोट काटू पार्टी: दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो और जेजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. दोनों ही पार्टियां वोट काटू पार्टी की हैसियत में आ गई है. दोनों ही पार्टियों ने हमेशा बीजेपी के इशारों पर राजनीति की है. हर मौके पर हर मोड़ पर बीजेपी के साथ ही दोनों पार्टियां नजर आई है. इनेलो ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. जनता ने पहचान लिया है कि इनेलो और जेजेपी दोनों ही बीजेपी की बी और सी पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से वोट काटू की जिम्मेदारी इन दोनों पार्टियों (जेजेपी-इनेलो) को दी गई है. इसलिए जनता ने आज इन दोनों पार्टियों को नकार दिया है.

'बीजेपी ने नहीं किया विकास': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां की सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई हैं. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन नहीं बन पाया है. रेल और यूनिवर्सिटी मांग रहे हैं. यह इलाका वीरों की धरती रहा है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम बीजेपी वालों को हिसाब दे रहे हैं कि हमने लोकसभा चुनाव में उनको माफ किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि एक महीने का समय है. लिहाजा घर-घर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें.

कांग्रेस की जीत का किया दावा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी इशारों-इशारों में करारा हमला कर दिया. भाजपा पर हमला करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह 10 साल में पार्टी के नेताओं के चेहरे बदलते रह जाएंगे. हरियाणा की जनता उनको पूरी तरह से साफ कर देगी. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ? - Simranjit singh Mann on Kangana

ये भी पढ़ें: असंध विधानसभा के इतिहास में बीजेपी केवल 1 ही बार खिला पाई है कमल, एक नजर में जानें सीट का मौजूदा समीकरण - Asandh Assembly Political history

नूंह में दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान (Etv Bharat)

नूंह: हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा नूंह के पुनहाना विधानसभा की अनाज मंडी से गुड़ मंडी पुनहाना तक पहुंची. यहां दीपेंद्र ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. सबसे खास बात ये कि पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने वाले करीब 1 दर्जन नेता एक मंच पर दिखाई दिए. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो-जेजेपी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

इनेलो-जेजेपी को बताया वोट काटू पार्टी: दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो और जेजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. दोनों ही पार्टियां वोट काटू पार्टी की हैसियत में आ गई है. दोनों ही पार्टियों ने हमेशा बीजेपी के इशारों पर राजनीति की है. हर मौके पर हर मोड़ पर बीजेपी के साथ ही दोनों पार्टियां नजर आई है. इनेलो ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. जनता ने पहचान लिया है कि इनेलो और जेजेपी दोनों ही बीजेपी की बी और सी पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से वोट काटू की जिम्मेदारी इन दोनों पार्टियों (जेजेपी-इनेलो) को दी गई है. इसलिए जनता ने आज इन दोनों पार्टियों को नकार दिया है.

'बीजेपी ने नहीं किया विकास': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां की सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई हैं. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन नहीं बन पाया है. रेल और यूनिवर्सिटी मांग रहे हैं. यह इलाका वीरों की धरती रहा है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम बीजेपी वालों को हिसाब दे रहे हैं कि हमने लोकसभा चुनाव में उनको माफ किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि एक महीने का समय है. लिहाजा घर-घर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें.

कांग्रेस की जीत का किया दावा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी इशारों-इशारों में करारा हमला कर दिया. भाजपा पर हमला करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह 10 साल में पार्टी के नेताओं के चेहरे बदलते रह जाएंगे. हरियाणा की जनता उनको पूरी तरह से साफ कर देगी. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ? - Simranjit singh Mann on Kangana

ये भी पढ़ें: असंध विधानसभा के इतिहास में बीजेपी केवल 1 ही बार खिला पाई है कमल, एक नजर में जानें सीट का मौजूदा समीकरण - Asandh Assembly Political history

Last Updated : Aug 29, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.