चंडीगढ़: हरियाणा में 22 जिलों की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है. शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस बीच हरियाणा बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने पोलिंग बूथ पर मतदान किया और लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रेम नगर स्थित बूथ नंबर 182 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लोगों से मतदान की अपील की. मनोहर लाल ने कहा कि सभी लोग अपना वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि BJP को जीत का भरोसा है. हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे.
सीएम सैनी ने किया मतदान: हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अंबाला के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "अब मैं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालूंगा. हम जीत रहे हैं और बहुत बड़े मैंडेट के साथ भाजपा की सरकार बना रहे हैं."
फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर ने किया मतदान: फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मतदान किया उन्होंने कहा कि "हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है. हरियाणा के लोगों ने पहली बार विकास और सुशासन देने वाली सरकार देखी है. पहले हरियाणा में मंत्री हर दिन जेल जाते थे. हरियाणा के लोगों को मोदी के साथ-साथ भाजपा पर भी भरोसा है."
मूलचंद शर्मा ने भी किया मतदान: बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी, बेटे, बेटी और पुत्रवधू के साथ बूथ नंबर 146 पर बल्लभगढ़ सामुदायिक भवन पहुंचकरमतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा "हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में किए गए विकास को लेकर जनता वोट करेगी."
आचार्य देवव्रत ने की वोटिंग: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा "मेरे परिवार ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं हरियाणा के सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ताकि हम एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें."
बिश्नोई परिवार ने किया मतदान: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा "मैं आदमपुर की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने डेढ़ साल पहले मुझे आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इन सालों में मैंने पूरी निष्ठा से इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया है.
किरण और श्रुति चौधरी ने किया मतदान: तो वहीं, बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी ने भी तोशाम विधानसभा में मतदान किया. भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए क्योंकि आपका वोट ही सरकार बनाएगा इसलिए मेरा मानना है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए. जिसने आपके लिए काम किया है, जो ईमानदार है, वफादार है".
सुभाष सुधा ने किया मतदान: थानेसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा ने पत्नी संग मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की. जिला कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सुधा ने सेक्टर 7 स्थित वोटिंग स्कूल में मतदान किया.
बबीता फोगाट ने किया मतदान: भाजपा नेता बबीता फोगट ने मतदान के बाद कहा, "राज्य के कल्याण और विकास के लिए, मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करूंगी. इस देश के नागरिक के रूप में यह आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. यह हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वे किस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं.
ज्ञानचंद गुप्ता ने किया मतदान: पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. मुझे उम्मीद है कि पंचकूला के लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे और हम हैट्रिक बनाएंगे".
योगेश्वर दत्त ने किया मतदान: सोनीपत में पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने हरियाणा के सोनीपत में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैंने अपने गांव में वोट डाल दिया है और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें".
अनिल विज ने किया मतदान: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां गुंडागर्दी नहीं चाहते...शांति का मतलब कमल का प्रतीक है...भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी...कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है".