ETV Bharat / state

"सुबह वो लोग जलेबी बांट रहे थे, शाम तक उनकी गोल-गोल जलेबी बन गई", ग्रेट खली का विपक्ष पर तंज

WWE रेसलर द ग्रेट खली ने आज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी और विपक्ष पर निशाना साधा.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Great Khali met Anil Vij
अनिल विज से मिले ग्रेट खली (Etv Bharat)

अंबाला: WWE रेसलर दी ग्रेट खली आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और उनको जीत की बधाई दी. इस दौरान ग्रेट खली ने कहा कि विज साहब की जीत को लेकर केवल उन्हें ही खुशी नहीं हुई बल्कि पूरे हरियाणा को खुशी है. खली ने कहा कि भाजपा के जीतने से ज्यादा खुशी इस बात की हुई है कि अनिल विज सातवीं बार जीते हैं. खली ने विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाने पर भी आड़े हाथों लिया.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हो गए हैं और उनके नतीजे भी आ गए हैं. नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे, जबकि एग्जिट पोल कुछ ओर ही बता रहे थे. जीत के बाद भाजपा हर जगह जश्न मना रही है. अंबाला की चारों विधानसभा सीटों में से केवल अंबाला कैंट की ही सीट ऐसी है, जो भाजपा के खाते में आई. अनिल विज अंबाला कैंट से सातवीं बार चुनाव जीते हैं. जीतने के बाद अनिल विज को बधाई देने वालों की लम्बी लाइनें लगी रही. आज WWE रेसलर ग्रेट खली बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे.

"सातवीं बार जीतना मामूली बात नहीं" (Etv Bharat)

"सातवीं बार जीतना मामूली बात नहीं" : उन्होंने कहा कि लोगों के लिए एक बार जीतना ही बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अनिल विज सातवीं बार जीते हैं इसलिए उनको बधाई देने वो खुद आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले मीडिया दिखा रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, इससे वो खुद निराश हो गए थे, लेकिन विज की जीत ने दिखा दिया कि ग्राउंड पर काम करने वालों को कोई हरा नहीं सकता.

"विपक्ष की बन गई जलेबी" (Etv Bharat)

"विपक्ष की बन गई जलेबी" : उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जगह की उम्मीद वे बिल्कुल नहीं करते, क्योंकि इसका फैसला हाई कमान करेंगे. उन्होंने कहा कि जो विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि जब काउंटिंग चल रही थी तो वो जलेबियां बांट रहे थे, अब उनकी जलेबी बन गई है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी 1 किलो जलेबी, लेकिन कैश ऑन डिलीवरी के साथ

इसे भी पढ़ें : AAP से कांग्रेस मिलाती 'हाथ' तो बदल सकते थे हालात, आखिर क्यों नहीं मिली 'आप' को एक भी सीट, हार से मिली केजरीवाल को सीख

अंबाला: WWE रेसलर दी ग्रेट खली आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और उनको जीत की बधाई दी. इस दौरान ग्रेट खली ने कहा कि विज साहब की जीत को लेकर केवल उन्हें ही खुशी नहीं हुई बल्कि पूरे हरियाणा को खुशी है. खली ने कहा कि भाजपा के जीतने से ज्यादा खुशी इस बात की हुई है कि अनिल विज सातवीं बार जीते हैं. खली ने विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाने पर भी आड़े हाथों लिया.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हो गए हैं और उनके नतीजे भी आ गए हैं. नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे, जबकि एग्जिट पोल कुछ ओर ही बता रहे थे. जीत के बाद भाजपा हर जगह जश्न मना रही है. अंबाला की चारों विधानसभा सीटों में से केवल अंबाला कैंट की ही सीट ऐसी है, जो भाजपा के खाते में आई. अनिल विज अंबाला कैंट से सातवीं बार चुनाव जीते हैं. जीतने के बाद अनिल विज को बधाई देने वालों की लम्बी लाइनें लगी रही. आज WWE रेसलर ग्रेट खली बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे.

"सातवीं बार जीतना मामूली बात नहीं" (Etv Bharat)

"सातवीं बार जीतना मामूली बात नहीं" : उन्होंने कहा कि लोगों के लिए एक बार जीतना ही बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अनिल विज सातवीं बार जीते हैं इसलिए उनको बधाई देने वो खुद आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले मीडिया दिखा रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, इससे वो खुद निराश हो गए थे, लेकिन विज की जीत ने दिखा दिया कि ग्राउंड पर काम करने वालों को कोई हरा नहीं सकता.

"विपक्ष की बन गई जलेबी" (Etv Bharat)

"विपक्ष की बन गई जलेबी" : उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जगह की उम्मीद वे बिल्कुल नहीं करते, क्योंकि इसका फैसला हाई कमान करेंगे. उन्होंने कहा कि जो विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि जब काउंटिंग चल रही थी तो वो जलेबियां बांट रहे थे, अब उनकी जलेबी बन गई है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी 1 किलो जलेबी, लेकिन कैश ऑन डिलीवरी के साथ

इसे भी पढ़ें : AAP से कांग्रेस मिलाती 'हाथ' तो बदल सकते थे हालात, आखिर क्यों नहीं मिली 'आप' को एक भी सीट, हार से मिली केजरीवाल को सीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.