दरभंगा: बिहार में शराब और हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई की बात कहती है, लेकिन, राज्य में इन दोनों में से किसी पर अबतक लगाम नहीं लग पाया है. इसका उदाहरण दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में देखने को मिला. बुधवार की देर रात बर्थ डे सेलिब्रेशन के दौरान शराब पार्टी हुई. इतना ही नहीं लड़कों ने शराब के नशे में हर्ष फायरिंग भी की. हर्ष फायरिंग में एक गोली वीडियोग्राफी कर रहे युवक को लग गई. जिससे इसकी मौत हो गई.
बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग: घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक की पहचान वीडियोग्राफर सुशील सहनी के रूप में की गई है. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि घर के अंदर खोखा बरामद हुआ है. बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के डांस की व्यवस्था की गई थी.
"घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घर के अंदर खोखा बरामद हुआ है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."- जगुनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
वीडियोग्राफर को लगी गोली: दरअसल, बुधवार की रात राकेश सहनी के पुत्री का जन्मदिन का पार्टी चल रही थी. पार्टीं में राकेश सहनी ने वीडियोग्राफी के लिए सुशील सहना को बुलाया था. बर्थडे पार्टी के दौरान शराब के नशे में लड़कों ने बार बालाओं के डांस पर शराब के नशे में हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. उसी क्रम में एक गोली कैमरामैन सुशील को जा लगी और उसकी मौत हो गई.
"राकेश सहनी के बेटी का जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. जिसमें सुशील को वीडियोग्राफी करने के लिए बुलाया गया था. जहां बेटे को गोली मार दी गई."- वीणा देवी, मृतक की मां
आरोपी परिवार घर मे ताला मारकर फरार: घटना के बाद आरोपी परिवार घर मे ताला मारकर फरार हो गया है. गोली लगने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
''सभी शराब कारोबारी हैं और जन्मदिन मनाने को लेकर यहां इकठ्ठा हुए थे. जहां शराब के नशे में बार बालाओं के ठुमके के बीच फायरिंग भी हो रही थी. इसी क्रम में फायरिंग के चपेट में सुशील सहनी आ गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी."- तकी अहमद, सरपंच
ये भी पढ़ें
VIDEO: नालंदा में हर्षफायरिंग का वीडियो वायरल, जमकर हुई हथियार की नुमाइश
नालंदा में बर्थ-डे पार्टी के दौरान घायल हुआ युवक, हर्ष फायरिंग में लगी गोली