ETV Bharat / state

कानपुर के हरनाम सिंह ने कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती, महाराज लक्ष्य राज सिंह ने मेवाड से दी बधाई - Maharana Pratap Jayanti in Canada - MAHARANA PRATAP JAYANTI IN CANADA

यूपी के कानपुर के रहने वाले हरनाम सिंह ने कनाडा में धूमधाम से महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti in Canada) की जयंती मनाई. कार्यक्रम को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज महाराज लक्ष्य राज सिंह ने प्रवासी भारतीयों को बधाई दी.

कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती (फोटो क्रेडिट : हरनाम सिंह)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:39 PM IST

कानपुर : कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ (प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था) के सदस्यों ने ब्रह्मटंन कनाडा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया, यह तीसरी बार हुआ. इस उत्सव के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार रैली का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छी संख्या में संस्था पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने भाग लिया.

कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती (फोटो क्रेडिट : हरनाम सिंह)

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप के झंडों के साथ ढोल के बीच हर हर महादेव, जय जय श्री राम, जय महाराणा के नारे लगाकर सभी ने उत्साह के साथ जयंती को उत्सव के तौर पर मनाया. इस दौरान संगठन के संस्थापक सदस्य हरनाम सिंह ने कहा, कि कनाडा में अब हर साल महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन होगा.

महाराणा प्रताप के वंशज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी बधाई : कनाडा में जहां प्रवासी भारतीय खुश होकर महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे थे, तो वहीं इस खास आयोजन पर महाराणा प्रताप के वंशज महाराज लक्ष्य राज सिंह ने मेवाड़ से सभी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बधाई दी. उन्होंने कहा, कि यह एक अनूठी परंपरा है. विदेशों में भी लोग महाराणा प्रताप की जयंती पर खुश हैं. यह उत्सव हिंदू सभा मंदिर, ब्रह्मटंन कनाडा में हुआ.

इस दौरान डिप्टी जनरल ऑफ इंडियन कांसुलेट केपी सिंह, ओंटारियो में मंत्री दीपक आनंद और ग्राहम मेक्ग्रेगॉर (अतिथि के रूप में) उपस्थित थे. 4 घंटे के इस कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि संगठन के संस्थापक सदस्य हरनाम सिंह सिसोदिया दरअसल मूलरूप से बर्रा (कानपुर) के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से हम हमारे बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि क्षत्रिय कल्याण संघ का उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक मंच स्थापित हो, ताकि वे हमारी संस्कृति को सीखें और हमारे पूर्वजों का अनुसरण करते हुए हमारी विरासत को भी आगे बढाएं. यहां संस्था के अन्य मुख्य सदस्य भारत सिंह राठौर, हरनाम सिसोदिया, अभिषेक तंवर, श्याम भदोरिया, सूबे चौहान, कमल तोमर, शुभ राठौर, शिवानी राणा, पवन कुटलेरिया, संदीप तंवर, अन्नंत हाड़ा, किरंजित सिंह, विवेक जादौन, गजेंद्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे.



यह भी पढ़ें : बचपन से संघर्ष भरा रहा मुगल सल्तनत के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप का जीवन - Maharana Pratap Jayanti 2024

यह भी पढ़ें : महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती : वंशज लक्ष्यराज सिंह ने 483 किलो लड्डू का लगाया भोग

कानपुर : कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ (प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था) के सदस्यों ने ब्रह्मटंन कनाडा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया, यह तीसरी बार हुआ. इस उत्सव के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार रैली का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छी संख्या में संस्था पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने भाग लिया.

कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कनाडा में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती (फोटो क्रेडिट : हरनाम सिंह)

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप के झंडों के साथ ढोल के बीच हर हर महादेव, जय जय श्री राम, जय महाराणा के नारे लगाकर सभी ने उत्साह के साथ जयंती को उत्सव के तौर पर मनाया. इस दौरान संगठन के संस्थापक सदस्य हरनाम सिंह ने कहा, कि कनाडा में अब हर साल महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन होगा.

महाराणा प्रताप के वंशज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी बधाई : कनाडा में जहां प्रवासी भारतीय खुश होकर महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे थे, तो वहीं इस खास आयोजन पर महाराणा प्रताप के वंशज महाराज लक्ष्य राज सिंह ने मेवाड़ से सभी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बधाई दी. उन्होंने कहा, कि यह एक अनूठी परंपरा है. विदेशों में भी लोग महाराणा प्रताप की जयंती पर खुश हैं. यह उत्सव हिंदू सभा मंदिर, ब्रह्मटंन कनाडा में हुआ.

इस दौरान डिप्टी जनरल ऑफ इंडियन कांसुलेट केपी सिंह, ओंटारियो में मंत्री दीपक आनंद और ग्राहम मेक्ग्रेगॉर (अतिथि के रूप में) उपस्थित थे. 4 घंटे के इस कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि संगठन के संस्थापक सदस्य हरनाम सिंह सिसोदिया दरअसल मूलरूप से बर्रा (कानपुर) के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से हम हमारे बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि क्षत्रिय कल्याण संघ का उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक मंच स्थापित हो, ताकि वे हमारी संस्कृति को सीखें और हमारे पूर्वजों का अनुसरण करते हुए हमारी विरासत को भी आगे बढाएं. यहां संस्था के अन्य मुख्य सदस्य भारत सिंह राठौर, हरनाम सिसोदिया, अभिषेक तंवर, श्याम भदोरिया, सूबे चौहान, कमल तोमर, शुभ राठौर, शिवानी राणा, पवन कुटलेरिया, संदीप तंवर, अन्नंत हाड़ा, किरंजित सिंह, विवेक जादौन, गजेंद्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे.



यह भी पढ़ें : बचपन से संघर्ष भरा रहा मुगल सल्तनत के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप का जीवन - Maharana Pratap Jayanti 2024

यह भी पढ़ें : महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती : वंशज लक्ष्यराज सिंह ने 483 किलो लड्डू का लगाया भोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.