ETV Bharat / state

'2024 में होगा परिवर्तन, रविदास जयंती पर नेशनल हॉलीडे घोषित करेगी कांग्रेस', हरीश रावत का बड़ा बयान - हरीश रावत का बयान

Harish Rawat on Ravidas Jayanti हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत ने संत रविदास की जयंती को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर रविदास की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाएगा. इसके अलावा यूसीसी को नाकामी छुपाने वाला मुद्दा करार दिया.

Harish Rawat
हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:59 PM IST

हरीश रावत का बयान

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार पहुंचकर जट बहादुरपुर गांव स्थित रविदास मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से रविदास जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने को लेकर तंज भी कसा. हरदा ने कहा कि अब बीजेपी नेताओं को भी संत रविदास का महत्व समझ में आ रहा है. साथ ही हरीश रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जब सत्ता परिवर्तन होगा तो पूरे देश में रविदास जयंती के दिन छुट्टी की जाएगी. वहीं, यूसीसी पर भी सरकार को घेरा.

कांग्रेस सरकार बनी तो रविदास जयंती पर घोषित करेंगे छुट्टी: बता दें कि बीती 24 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. जिस पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने साल 2015 में रविदास जयंती पर छुट्टी घोषित की थी. अब बीजेपी को यदि संत रविदास का महत्व समझ में आने लग गया है तो यह अच्छी बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 में जैसे ही सत्ता परिवर्तन होगा. वैसे ही कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर संत रविदास की जयंती पर छुट्टी घोषित करेगी.

Harish Rawat
रविदास मंदिर में मूर्ति का अनावरण करते हरीश रावत

वहीं, अन्य राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें असफल हैं, वहां-वहां अपनी कमियों को छुपाने के लिए यूसीसी जैसे कानून को लागू किया जा रहा है. यूसीसी का जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यूसीसी लाने से किसको कितना लाभ हुआ? यह भी सामने लाना जाना चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने यूसीसी का एक पर्दा बनाया है, ताकि वो अपनी असफलता को छुपा सके. यह और कुछ नहीं सिर्फ सरकार की ओर से की गई जा रही कैमोफ्लाज है. इसके जरिए लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

हरीश रावत का बयान

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार पहुंचकर जट बहादुरपुर गांव स्थित रविदास मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से रविदास जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने को लेकर तंज भी कसा. हरदा ने कहा कि अब बीजेपी नेताओं को भी संत रविदास का महत्व समझ में आ रहा है. साथ ही हरीश रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जब सत्ता परिवर्तन होगा तो पूरे देश में रविदास जयंती के दिन छुट्टी की जाएगी. वहीं, यूसीसी पर भी सरकार को घेरा.

कांग्रेस सरकार बनी तो रविदास जयंती पर घोषित करेंगे छुट्टी: बता दें कि बीती 24 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. जिस पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने साल 2015 में रविदास जयंती पर छुट्टी घोषित की थी. अब बीजेपी को यदि संत रविदास का महत्व समझ में आने लग गया है तो यह अच्छी बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 में जैसे ही सत्ता परिवर्तन होगा. वैसे ही कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर संत रविदास की जयंती पर छुट्टी घोषित करेगी.

Harish Rawat
रविदास मंदिर में मूर्ति का अनावरण करते हरीश रावत

वहीं, अन्य राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें असफल हैं, वहां-वहां अपनी कमियों को छुपाने के लिए यूसीसी जैसे कानून को लागू किया जा रहा है. यूसीसी का जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यूसीसी लाने से किसको कितना लाभ हुआ? यह भी सामने लाना जाना चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने यूसीसी का एक पर्दा बनाया है, ताकि वो अपनी असफलता को छुपा सके. यह और कुछ नहीं सिर्फ सरकार की ओर से की गई जा रही कैमोफ्लाज है. इसके जरिए लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.