रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली कटौती, बिजली बिलों में बढ़ोतरी और बिजली चोरी के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र जाती, कलियर से विधायक फुरकान अहमद और मंगलौर से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है और विद्युत की दरों में बढ़ोतरी की गई है. जिससे आम जनता बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा गरीब लोगों को विद्युत चोरी के नाम पर उत्पीड़न कर मोटा जुर्माना लगाया जा रहा है. जिसे अब बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े बिजली चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गरीबों के घरों पर छापा मारकर उनका उत्पीड़न कर रही है.
सरकार के अन्याय का प्रतिक: हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से बिजली कटौती की जा रही है और बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि बिजली की बढ़ती दर मौजूदा धामी सरकार के अन्याय का प्रतिक हो चुकी है. जनता के साथ सरकार का छलावा है. इसके खिलाफ आज सांकेतिक धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर आने वाले समय में हालात नहीं सुधरे तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बिजली की पुरानी पद्धति को ही दोबारा लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- अंकिता के माता-पिता ने पुलिस को वीआईपी का नाम लिखकर दे दिया, अब केस दर्ज कर दोष मुक्त हो सरकार