देहरादून: अल्मोड़ा बस हादसे में घायल हुए 11 लोगों का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है. मंगलवार पांच नवंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऋषिकेश एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान हरीश रावत ने ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों से भी घायलों के उपचार के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों ने भरोसा दिया है कि सब कुछ कट्रोल में है. हालांकि दो मरीजों की हालत थोड़ी नाजुक है, जिन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है. बाकी के मरीजों की दो चार दिन के अंदर फास्ट रिकवरी शुरू हो जाएगी.
#WATCH | Rishikesh: Former Uttarakhand Chief Minister and Congress leader Harish Rawat says, " doctors have expressed confidence that everything is under control... two patients may take some time to recover while the others will recover in 2-4 days... the state government should… https://t.co/srW8xnWc2F pic.twitter.com/4UN0wM3Crw
— ANI (@ANI) November 5, 2024
वहीं इस हादसे में अनाथ हुई तीन साल की शिवानी को लेकर भी हरीश रावत ने कहा कि उस बच्ची को सरकार को गोद लेना चाहिए. बता दें कि अल्मोड़ा बस हादसे में शिवानी के माता-पिता की मौत हो गई. शिवानी भी गंभीर रूप से घायल हुई है, उसका भी एम्स में उपचार चल रहा है. वैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
वहीं हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने एम्स ऋषिकेश के प्रबंधन से रिक्वेस्ट की है, कि घायलों का सारा उपचार फ्री किया जाए. इस बारे में वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात करेंगे. उनसे निवेदन करेंगे कि राज्य की तरफ से कोई प्रोटोकॉल अधिकारी एम्स ऋषिकेश में रहे.
पढ़ें---
- धामी सरकार ने ली शिवानी की जिम्मेदारी, अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खो चुकी 3 साल की बच्ची
- अल्मोड़ा बस हादसे में 'अनाथ' हुई 3 साल की शिवानी, मां-बाप की गई जान, बिलखती रही मासूम
- अल्मोड़ा बस हादसा: हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ, लाशों के बीच दबे थे कई लोग, पढ़ें घायलों की आपबीती
- अल्मोड़ा बस हादसे की आरटीओ ने बताई ये वजह, जानकर चौंक जाएंगे आप