हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी प्रचार के बीच नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. वहीं हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे से सावधान रहने की जरूरत है. आपकी जरा सी गलती से कहीं ऐसा न हो जाए लम्हों ने खता कर दी और सदियों ने सजा पाई.
हरीश रावत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबतक यह संविधान है, तब तक वे अपने मन की नहीं कर सकते हैं. इसीलिए वो अपने मन का भारत बनाना चाहते हैं. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी गांधी के मन के भारत को पसंद नहीं करती है. इनको नेहरू और सुभाष के मन का भारत भी पसंद नहीं है. इनको तो भगत सिंह के मन का भारत भी पसंद नहीं है. बीजेपी अपने मन का भारत बनाना चाहती है और उसके लिए संविधान को समाप्त करना चाहती है.
हरीश रावत ने कई और मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है. हरीश रावत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगार दोस्तों और उनके सम्मानित अभिभावकों पिछले साढ़े सात साल में बीजेपी ने आपके अरमानों को कुचला है. हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में 32,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी थी, लेकिन बीजेपी के हिसाब किसे के पास नहीं हैं. बीजेपी फिर कोई नया हाकम सिंह पैदा करेगी और आपके अरमानों का खून करेगी.
बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में हैं, जिनका सीधा मुकाबल बीजेपी प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.
पढ़ें--