हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा से खिलवाड़ करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. जहां एक ओर पुलिस-प्रशासन लोगों से धर्मनगरी की मर्यादा बनाए रखने की अपील करती रहती है, वहीं कुछ यूट्यूबर खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक यूट्यूबर ने किया है. जिसका गंगा सभा के पदाधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश है और मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यूट्यूबर ने दिया बीयर चैलेंज: हरिद्वार में रोजाना लोग धर्म कर्म और गंगा स्नान के लिए बड़ी तादाद में पहुंचते हैं और लोग दान पुण्य कर अपने को कृतार्थ करते हैं. वहीं एक यूट्यूबर द्वारा धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने का सामने आया है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक यूट्यूबर अंकुर चौधरी प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को बीयर को छिपाकर उसे ढूंढने का चैलेंज दे रहा है. युवक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कनखल क्षेत्र में गंगा किनारे बीयर चैलेंज देता दिख रहा है, साथ ही बीयर को गंगा किनारे छुपाता दिख रहा है.
तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश: अंकुर चौधरी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से श्री गंगा सभा के पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने के चक्कर में अंकुर चौधरी नाम का युवक धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कनखल जैसे पवित्र क्षेत्र में लोगों को बीयर के लिए आमंत्रित कर रहा है. युवक द्वारा किया जा रहा है यह कार्य धर्मनगर हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा के साथ खिलाफ है, जिससे न केवल हरिद्वार बल्कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था खंडित होती है. इसलिए वह हरिद्वार पुलिस से आग्रह करते हैं कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.
मामले में क्या कह रही पुलिस: हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है. युवक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह पुलिस द्वारा की जाएगी.
नोट- लाइक/फोलो के लिए ऐसे वीडियो के प्रचार-प्रसार का ईटीवी भारत समर्थन नहीं करता. युवाओं से अपील है कि वो इस तरह की गतिविधियों से बचें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहतर चीजों के लिए करें.
पढ़ें- ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार, छलका रहे थे जाम और हुक्के के छल्ले