हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कुमार प्रसून है, जिसने हरिद्वार के बड़े व्यापारी को रिलायंस सेटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर ठगी की थी. पीड़ित व्यापारी ने साल 2021 में हरिद्वार के बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित सैनी ने साल 2021 में पुलिस को शिकायत दी थी. व्यापारी अमित सैनी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने खुद को रिलायंस कंपनी का अधिकारी बताकर उनके संपर्क किया था और उन्हें विश्वास में लेकर उत्तराखंड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की बात कही थी.
एसएसपी के अनुसार इस ठगी के मास्टरमाइंड कुमार प्रसून ने खुद को रिलायंस कंपनी का टेक्निकल हेड बताया था. कुमार प्रसून ने अश्विनी चौबे, तरनजीत सिंह और प्रशांत संगल के साथ मिलकर यह साजिश रची. इतना ही नहीं आरोपियों ने रिलायंस सेटअप बॉक्स का हेडक्वार्टर बनाने के लिए व्यापारी अमित सैनी से एक इमारत का निर्माण भी कराया था, लेकिन पैसे मिलने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
साल 2021 में बहादराबाद पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की. इसमे आरोपी तरनजीत सिंह और प्रशांत संगल को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. इसके बाद मास्टरमाइंड कुमार प्रसून फरार हो गया था, जिसके खिलाफ 2022 में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ.
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कुमार प्रसून की गिरफ्तार के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. बहादराबाद थाना पुलिस ने गहन जांच और सर्विलांस के जरिए उसे एम्स दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें---