ETV Bharat / state

शराब की 'दुकान' लेकर घूम रहा था तस्कर, तलाशी में निकले 48 पव्वे - Liquor Smuggler Arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 8:41 PM IST

Liquor Smuggler Arrested हरिद्वार पुलिस ने हर की पैड़ी क्षेत्र से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से शराब के 48 पव्वे बरामद किए हैं. शराब तस्कर का वीडियो वायरल हो रहा है.

Liquor Smuggler Arrested
हरिद्वार में शराब तस्कर गिरफ्तार (PHOTO-ETV BHARAT)

शराब की 'दुकान' लेकर घूम रहा तस्कर गिरफ्तार (VIDEO- HARIDWAR POLICE)

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के नगर क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध है. यही कारण है कि अक्सर क्षेत्र में मांस परोसने और शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. शराब की तस्करी को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कि शराब की दुकान बनकर नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र में चलते-फिरते शराब की बिक्री करता था. तस्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने 25 जून को एक शराब तस्कर को हरकी पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब तस्कर की तलाशी ली तो तस्कर के पास से शराब के 48 पव्वे देसी और अंग्रेजी शराब के बरामद किए. खास बात है कि पुलिस ने शराब के 48 पव्वे उसके शर्ट के अंदर से बरामद किए. तस्कर के पास से 48 शराब के पव्वे बरामद होने से पुलिस भी हैरत में पड़ गई. इस दौरान पुलिस कर्मी ने वीडियो बनाया. जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि इस तरीके के कई लोग शराब निषेध क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस लगातार इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. फिलहाल पुलिस अब पकड़े गए तस्कर की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर की पहचान 24 वर्षीय सज्जन कुमार के रूप में हुई है, जो हरिद्वार की शिव कुटिया ब्रह्मपुरी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः 9.80 लाख की धोखाधड़ी करने वाला ठग लखनऊ से गिरफ्तार, जानें कैसे लगाता था लोगों को चूना

शराब की 'दुकान' लेकर घूम रहा तस्कर गिरफ्तार (VIDEO- HARIDWAR POLICE)

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के नगर क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध है. यही कारण है कि अक्सर क्षेत्र में मांस परोसने और शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. शराब की तस्करी को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कि शराब की दुकान बनकर नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र में चलते-फिरते शराब की बिक्री करता था. तस्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने 25 जून को एक शराब तस्कर को हरकी पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब तस्कर की तलाशी ली तो तस्कर के पास से शराब के 48 पव्वे देसी और अंग्रेजी शराब के बरामद किए. खास बात है कि पुलिस ने शराब के 48 पव्वे उसके शर्ट के अंदर से बरामद किए. तस्कर के पास से 48 शराब के पव्वे बरामद होने से पुलिस भी हैरत में पड़ गई. इस दौरान पुलिस कर्मी ने वीडियो बनाया. जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि इस तरीके के कई लोग शराब निषेध क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस लगातार इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. फिलहाल पुलिस अब पकड़े गए तस्कर की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर की पहचान 24 वर्षीय सज्जन कुमार के रूप में हुई है, जो हरिद्वार की शिव कुटिया ब्रह्मपुरी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः 9.80 लाख की धोखाधड़ी करने वाला ठग लखनऊ से गिरफ्तार, जानें कैसे लगाता था लोगों को चूना

Last Updated : Jun 27, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.