रुड़की: हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस में पथराव करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था.
दरअसल, बीती 13 जुलाई को उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीते थे. जीत के बाद कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने 15 जुलाई को विजल जूलुस निकाला था. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कस्बे का माहौल खराब कर दिया था.
इस मामले में मंगलौर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी थी. इसके अलावा एसआई नवीन नेगी और नोशाद ने भी इस मामले में मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. तभी से पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
शुक्रवार 19 जुलाई को पुलिस ने चार आरोपियों रिहान (28 वर्ष) पुत्र मुन्ना, शाहरुख (22 वर्ष) पुत्र नसीर, सावेज (22 वर्ष) पुत्र सगीर, शाबाज (29 वर्ष) पुत्र सुक्का को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी मंगलौर के मिर्दगान मोहल्ला के निवासी हैं. इससे पहले भी पुलिस पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
पढ़ें--