हरिद्वार: साल की आखिरी अमावस्या कल 30 दिसंबर सोमवार को मनाई जाएगी. सोमवती अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान ड्यूटी में तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए. सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए रविवार रात से ड्यूटी तैनात कर दी जाएगी.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा. सोमवती अमावस्या का स्नान साल का अंतिम स्नान और न्यू ईयर साथ होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया.
एसएसपी ने कहा कि, सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ-साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर आगमन करने की संभावना है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से तैयार रहकर जिले में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है. आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया. साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ेंः सोमवती अमावस्या 2024: आज की रात करें ये उपाय, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर