ETV Bharat / state

अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, अगले 24 घंटे अहम, सफल ट्रैफिक प्लान पर SSP ने थपथपाई पीठ - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024 एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल कंट्रोल रूम से हरिद्वार कांवड़ मेले के अंतिम चरण पर नजर रख रहे हैं. अनुमान है कि आज के आंकड़े के साथ कुल 3 करोड़ शिवभक्तों का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.

Kanwar Yatra 2024
अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा (PHOTO- @haridwarpolice)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 5:37 PM IST

कांवड़ यात्रा पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से संवाददाता सुमेश खत्री की खास बातचीत (VIDEO- ETV Bharat)

हरिद्वारः कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे डाक कांवड़ वाहन अपने शिवालयों के लिए रवाना होने शुरू हो चुके हैं. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दावा किया कि शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ मेला चल रहा है. शहर से लेकर हाईवे तक कहीं जाम की स्थिति नहीं बन रही है. वे खुद सड़कों पर उतरकर और कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से पूरे मेले पर नजर बनाए हुए हैं.

प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक दिन पहले हरिद्वार की सभी पार्किंग में 20 हजार वाहन खड़े थे. नियमित रूप से इन वाहनों को यहां से रवाना किया जा रहा है. 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के तहत आज हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या मिलाकर 3 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी. अनुमान है कि यात्रा संपन्न होने तक यह आंकड़ा 5 करोड़ भी जा सकता है.

उन्होंने बताया कि पहले से ही पुलिस प्रशासन द्वारा एक बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया गया था और इस प्लान को एग्जीक्यूट किया गया. प्लान के मुताबिक हाईवे से लेकर शहर तक कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी और स्मूथ तरीके से डाक कांवड़ हरिद्वार से रवाना हो रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी कांवड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.

एसएसपी ने की सुरक्षा बलों से अपील: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब कांवड़ मेला अंतिम चरण में है. ऐसे में शिव भक्त अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं. इसलिए सभी सुरक्षा बलों से अपील है कि कांवड़ मेले के आखिरी समय में ऐसे ही मजबूत होकर अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स पर रहें और जिस तरह से पूरे कांवड़ मेले को अब तक सकुशल संपन्न कराया है, इसी तरह अब इस आखिरी चरण को भी सफल बनाएं.

ये कांवड़ मेला पिछले मेलों से रहा अलग: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि इस बार का मेला पिछले कांवड़ मेलों से अलग रहा है. इस बार का कांवड़ मेला समय से पहले ही शुरू हो गया और भारी संख्या में कांवड़िये इस कांवड़ मेले में आए. इसी के साथ कई नई चुनौतियां इस कांवड़ मेले में देखने को मिली हैं, जिससे एक्सपीरियंस लेना अति आवश्यक है.

नहीं लगने दिया सड़कों पर जाम: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से पूरे कंट्रोल मेला क्षेत्र को कवर किया गया है. जिसमें किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति बनने नहीं दी गई है. ऐसा पहली बार ही देखने को मिला है, जब पूरे कांवड़ मेले में कहीं भी जाम ना लगा हो.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांवड़ यात्रा में कहीं करोड़ों की कमाई तो कहीं अरबों का नुकसान! जानें कैसे?

कांवड़ यात्रा पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से संवाददाता सुमेश खत्री की खास बातचीत (VIDEO- ETV Bharat)

हरिद्वारः कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे डाक कांवड़ वाहन अपने शिवालयों के लिए रवाना होने शुरू हो चुके हैं. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दावा किया कि शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ मेला चल रहा है. शहर से लेकर हाईवे तक कहीं जाम की स्थिति नहीं बन रही है. वे खुद सड़कों पर उतरकर और कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से पूरे मेले पर नजर बनाए हुए हैं.

प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक दिन पहले हरिद्वार की सभी पार्किंग में 20 हजार वाहन खड़े थे. नियमित रूप से इन वाहनों को यहां से रवाना किया जा रहा है. 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के तहत आज हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या मिलाकर 3 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी. अनुमान है कि यात्रा संपन्न होने तक यह आंकड़ा 5 करोड़ भी जा सकता है.

उन्होंने बताया कि पहले से ही पुलिस प्रशासन द्वारा एक बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया गया था और इस प्लान को एग्जीक्यूट किया गया. प्लान के मुताबिक हाईवे से लेकर शहर तक कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी और स्मूथ तरीके से डाक कांवड़ हरिद्वार से रवाना हो रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी कांवड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.

एसएसपी ने की सुरक्षा बलों से अपील: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब कांवड़ मेला अंतिम चरण में है. ऐसे में शिव भक्त अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं. इसलिए सभी सुरक्षा बलों से अपील है कि कांवड़ मेले के आखिरी समय में ऐसे ही मजबूत होकर अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स पर रहें और जिस तरह से पूरे कांवड़ मेले को अब तक सकुशल संपन्न कराया है, इसी तरह अब इस आखिरी चरण को भी सफल बनाएं.

ये कांवड़ मेला पिछले मेलों से रहा अलग: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि इस बार का मेला पिछले कांवड़ मेलों से अलग रहा है. इस बार का कांवड़ मेला समय से पहले ही शुरू हो गया और भारी संख्या में कांवड़िये इस कांवड़ मेले में आए. इसी के साथ कई नई चुनौतियां इस कांवड़ मेले में देखने को मिली हैं, जिससे एक्सपीरियंस लेना अति आवश्यक है.

नहीं लगने दिया सड़कों पर जाम: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से पूरे कंट्रोल मेला क्षेत्र को कवर किया गया है. जिसमें किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति बनने नहीं दी गई है. ऐसा पहली बार ही देखने को मिला है, जब पूरे कांवड़ मेले में कहीं भी जाम ना लगा हो.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांवड़ यात्रा में कहीं करोड़ों की कमाई तो कहीं अरबों का नुकसान! जानें कैसे?

Last Updated : Jul 31, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.