ETV Bharat / state

हरिद्वार डीएम ने निराश्रित बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार, दिया बड़ा संदेश - DIWALI WITH ORPHANED CHILDREN

पत्नी सहित मातृ आंचल पहुंचे हरिद्वार डीएम, निराश्रित बच्चों से मुलाकात की, बच्चों के साथ मनाई दिवाली

DIWALI WITH ORPHANED CHILDREN
हरिद्वार डीएम ने निराश्रित बच्चों के साथ मनाई दिवाली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 9:18 PM IST

हरिद्वार: डीएम कर्मेंद्र सिंह निराश्रित बच्चों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे. डीएम ने हरिद्वार के राजकीय बाल गृह और एनजीओ द्वारा संचालित मातृ आंचल अनाथालय पहुंच कर बच्चों के साथ दिए जलाए. साथ ही उन्हें मिठाई और फल भी बांटे. इस दौरान बच्चों ने डीएम के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. दीपावली के मौके पर डीएम को अपने बीच पाकर आश्रम और बाल गृह के बच्चे भी काफी खुश नजर आए.

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पत्नी सहित बाल सुधार गृह (रोशनाबाद) और मातृ आंचल (जगजीतपुर) में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली. दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने छोटे बच्चों के साथ मोमबत्ती जलाकर दीपावली उत्सव मनाया साथ ही फल मिठाई और मोमबत्ती उपहार स्वरूप वितरित किए. बच्चों शुभकामनाएं दी. बच्चों से उनके सपनों ओर भविष्य के बारे में चर्चा भी की. उन्हें प्रोत्साहित करते हुए खूब मेहनत से पढ़ने के लिए कहा.

हरिद्वार डीएम ने निराश्रित बच्चों के साथ मनाई दिवाली (ETV BHARAT)

मातृ आंचल के परिसर स्थित मंदिर में दर्शन किए उसके बाद बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत किया. कक्षा 7 की सोनिया और नीमा ने नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिन छात्राओ ने मातृ आंचल से प्राथमिक शिक्षा से लेकर अब ग्रेजुएशन कर रही है उनसे मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. छात्राओं ने हस्त निर्मितमिट्टी के दीपक और कलाकृतियां जिलाधिकारी को भेंट की. मातृ आंचल की प्रबंधिका ममता अग्रवाल,ट्रस्टी केएल लक्ष्मण,विपिन ओर बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा और शिक्षकों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया. साथ ही उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- खास होती है उत्तराखंड की दिवाली, यहां भैलो के साथ लगता है मंडाण, जमकर मनता है जश्न

हरिद्वार: डीएम कर्मेंद्र सिंह निराश्रित बच्चों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे. डीएम ने हरिद्वार के राजकीय बाल गृह और एनजीओ द्वारा संचालित मातृ आंचल अनाथालय पहुंच कर बच्चों के साथ दिए जलाए. साथ ही उन्हें मिठाई और फल भी बांटे. इस दौरान बच्चों ने डीएम के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. दीपावली के मौके पर डीएम को अपने बीच पाकर आश्रम और बाल गृह के बच्चे भी काफी खुश नजर आए.

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पत्नी सहित बाल सुधार गृह (रोशनाबाद) और मातृ आंचल (जगजीतपुर) में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली. दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने छोटे बच्चों के साथ मोमबत्ती जलाकर दीपावली उत्सव मनाया साथ ही फल मिठाई और मोमबत्ती उपहार स्वरूप वितरित किए. बच्चों शुभकामनाएं दी. बच्चों से उनके सपनों ओर भविष्य के बारे में चर्चा भी की. उन्हें प्रोत्साहित करते हुए खूब मेहनत से पढ़ने के लिए कहा.

हरिद्वार डीएम ने निराश्रित बच्चों के साथ मनाई दिवाली (ETV BHARAT)

मातृ आंचल के परिसर स्थित मंदिर में दर्शन किए उसके बाद बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत किया. कक्षा 7 की सोनिया और नीमा ने नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिन छात्राओ ने मातृ आंचल से प्राथमिक शिक्षा से लेकर अब ग्रेजुएशन कर रही है उनसे मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. छात्राओं ने हस्त निर्मितमिट्टी के दीपक और कलाकृतियां जिलाधिकारी को भेंट की. मातृ आंचल की प्रबंधिका ममता अग्रवाल,ट्रस्टी केएल लक्ष्मण,विपिन ओर बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा और शिक्षकों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया. साथ ही उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- खास होती है उत्तराखंड की दिवाली, यहां भैलो के साथ लगता है मंडाण, जमकर मनता है जश्न

Last Updated : Oct 31, 2024, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.