ETV Bharat / state

युवराज हत्याकांड : पुलिस पर पथराव करने वाले करणी सेना के सदस्यों पर लाठीचार्ज, मुकदमा दर्ज - Lathi charge on Karni Sena members - LATHI CHARGE ON KARNI SENA MEMBERS

हरदोई में बीती 30 मई को इस्माइलपुर गांव निवासी युवराज सिंह उर्फ यूवी ठाकुर की हत्या के मामले में करणी सेना के सदस्य आक्रोशित हैं और आरोपियों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के बाद लाठी चार्ज भी किया गया है. Lathi charge on Karni Sena members

हरदोई में उपद्रव.
हरदोई में उपद्रव. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 11:37 AM IST

हरदोई में करणी सेना ने किया हंगामा. (Photo Credit-Etv Bharat)

हरदोई : युवराज सिंह हत्याकांड को लेकर करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन किया गया. साथ में बसपा नेता राजवर्धन सिंह भी मौजूद थे. पाली कस्बे में घुसने के दौरान पुलिस ने करणी सेना जिलाध्यक्ष अनुज सिंह व राजवर्धन सिंह राजू को पुलिस ने रोक लिया. इस पर सभी सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने काफी समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली नहीं की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी को हटाया. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. इससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इस मामल में पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और राजवर्धन सिंह राजू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके वज्र वाहन से हरदोई भेज दिया.

बता दें, बीती 30 मई को पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास इस्माइलपुर गांव निवासी युवराज सिंह उर्फ यूवी ठाकुर की विशेष समुदाय के आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. 31 मई को पाली कस्बे में उपद्रव की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. दो दिन बाद इस्माइलपुर गांव में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू और बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे. बिना अनुमति जनसभा और जुलूस निकालने को लेकर पुलिस ने आगाह किया, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस से भिड़ गए. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ड कर सभी को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने बलवा, आचार संहिता उल्लंघन व अन्य गंभीर आरोपों में राजवर्धन सिंह राजू समेत 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह व राजवर्धन सिंह राजू ने मांग की है कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, रासुका की कार्रवाई हो और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए. करणी सेना ने पुलिस एवं प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए पहले 6 जून तक का समय दिया था, जिसे बढ़ाकर उन्होंने 10 जून कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार 11 जून को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू के आवाहन पर जिलाध्यक्ष और राजवर्धन सिंह राजू कार्यकर्ताओं के साथ पाली आ रहे थे. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने भी स्थिति का जायजा लिया.

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाली में भीड़ जुटाने का आवाहन किया था. इसी को दृष्टिगत रखते हुए पाली कस्बे में फोर्स को तैनात किया गया है. युवराज हत्याकांड में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है. जनपद में धारा 144 लागू है. कोई भी बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लगा सकता है। किसी को शांति भंग करने की कार्रवाई नहीं करने दी जाएगी. जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाई ने ही ली थी भाई की जान, पत्नी के साथ संबंधों से था नाराज

यह भी पढ़ें : धारदार हथियार से की गई बैंक मित्र की हत्या

हरदोई में करणी सेना ने किया हंगामा. (Photo Credit-Etv Bharat)

हरदोई : युवराज सिंह हत्याकांड को लेकर करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन किया गया. साथ में बसपा नेता राजवर्धन सिंह भी मौजूद थे. पाली कस्बे में घुसने के दौरान पुलिस ने करणी सेना जिलाध्यक्ष अनुज सिंह व राजवर्धन सिंह राजू को पुलिस ने रोक लिया. इस पर सभी सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने काफी समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली नहीं की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी को हटाया. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. इससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इस मामल में पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और राजवर्धन सिंह राजू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके वज्र वाहन से हरदोई भेज दिया.

बता दें, बीती 30 मई को पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास इस्माइलपुर गांव निवासी युवराज सिंह उर्फ यूवी ठाकुर की विशेष समुदाय के आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. 31 मई को पाली कस्बे में उपद्रव की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. दो दिन बाद इस्माइलपुर गांव में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू और बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे. बिना अनुमति जनसभा और जुलूस निकालने को लेकर पुलिस ने आगाह किया, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस से भिड़ गए. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ड कर सभी को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने बलवा, आचार संहिता उल्लंघन व अन्य गंभीर आरोपों में राजवर्धन सिंह राजू समेत 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह व राजवर्धन सिंह राजू ने मांग की है कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, रासुका की कार्रवाई हो और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए. करणी सेना ने पुलिस एवं प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए पहले 6 जून तक का समय दिया था, जिसे बढ़ाकर उन्होंने 10 जून कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार 11 जून को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू के आवाहन पर जिलाध्यक्ष और राजवर्धन सिंह राजू कार्यकर्ताओं के साथ पाली आ रहे थे. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने भी स्थिति का जायजा लिया.

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाली में भीड़ जुटाने का आवाहन किया था. इसी को दृष्टिगत रखते हुए पाली कस्बे में फोर्स को तैनात किया गया है. युवराज हत्याकांड में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है. जनपद में धारा 144 लागू है. कोई भी बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लगा सकता है। किसी को शांति भंग करने की कार्रवाई नहीं करने दी जाएगी. जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाई ने ही ली थी भाई की जान, पत्नी के साथ संबंधों से था नाराज

यह भी पढ़ें : धारदार हथियार से की गई बैंक मित्र की हत्या

Last Updated : Jun 12, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.