बीजापुर: तेलंगाना से गढ़चिरौली के जंगल में एंट्री करने वाले चार हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. मुठभेड़ गढ़चिरौली के अहेरी तहसील के कोलामारका जंगल में हुई. C60 स्क्वाड्रन टीम जंगलों में सर्चिंग अभियान के लिए निकली थी. गढ़चिरौली पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि तेलंगाना के जंगलों से कुछ नक्सली कोलामारका जंगल में घुसने वाले हैं. नक्सली जैसे ही प्राणहिता नदी को पार कर अहेरी एरिया में घुसे जवानों से उनकी मुठभेड़ हो गई. मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली बीजापुर का रहने वाला था.
बीजापुर का कुख्यात नक्सली पोडियम पांडु भी गढ़चिरौली में ढेर: C60 स्क्वाड्रन टीम ने मोर्चा संभालते हुए चार नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए चारों नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर डीवीसी का मेम्बर था और तीन तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य थे. चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तबाही मचाने के इरादे से नक्सलियों का मूवमेंट इन दिनों बढ़ गया है. मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली पोडियम पांडु बीजापुर के भैरमगढ़ का रहने वाला है. पोडियम पांडु पर हत्या, लूट, आगजनी जैसे कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप था. लंबे वक्त से पोडियम पांडु की तलाश में पुलिस जंगलों की खाक छान रही थी.
हथियारों का जखीरा बरामद: एनकाउंटर के बाद मौके पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों के हथियार बरामद हुए. मौके से एक कार्बाइन, एक एके47 राइफल, दो देशी पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.