ETV Bharat / state

6 साल पहले मर्डर अब खेत में छोड़ा पानी, बेबस परिवार ने कलेक्ट्रेट में उठाया खौफनाक कदम

दबंगों ने एक परिवार के खेत में पानी छोड़ दिया. कार्रवाई न होने से नाराज परिवार ने जनसुनवाई में आत्महत्या की कोशिश की.

HARDA VICTIM TRIED CONSUME POISON
कलेक्ट्रेट में सुसाइड की कोशिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दबंगों की प्रताड़ना से परेशान पूरा परिवार विषैला पदार्थ लेकर जनसुनवाई में पहुंच गया. आरोप है कि, हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम मालकुंड में एक परिवार के खेत में पड़ोसी युवक ने पानी भर दिया. जिससे वह खेत में बुआई नहीं कर पाया. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने 16 नवंबर को हंडिया थाने में की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. कार्रवाई न होने से नाराज महिला, नाती पोती और बेटे के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर के सामने आत्महत्या की कोशिश की.

पड़ोसी ने खेत में छोड़ा पानी
एसडीएम व अन्य कर्मचारियों ने परिवार के हाथ से विषैला पदार्थ छुड़ाकर उन्हें आत्महत्या करने से बचाया. पीड़ित महिला के बेटे सुभाष कुमार चौरे ने बताया कि, ''हमारे खेत में पड़ोसी दिलीप कोरकू ने पानी छोड़ दिया, जिससे मेरी फसल का नुकसान हो गया. इसकी शिकायत मैंने हंडिया थाने मे भी की थी लेकिन पुलिस वालों ने सिर्फ आवेदन लिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे हम काफी परेशान हो गए हैं.''

परिवार ने कलेक्ट्रेट में उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

6 साल पहले हुई थी पीड़ित के भाई की हत्या
सुभाष ने बताया कि, ''खेत में पानी भर जाने से गेहूं की बुआई नहीं हो सकी है. कार्रवाई नहीं होने के कारण हमने जनसुनवाई में आत्महत्या करने कि कोशिश की.'' हालांकि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सुभाष ने ये भी बताया कि, ''6 साल पहले हमारे खेत में पड़ोसी हरिदास कोरकू ने मेरे बड़े भाई सुनील चौरे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी हरिदास कोरकू का खेत दिलीप कोरकू ने किराये पर लिया है. हरिदास के कहने पर दिलीप हमें परेशान कर रहा है.''

समस्या करेंगे समाधान
एसडीएम कुमार सानू देवड़िया ने बताया कि, ''जनसुनवाई में एक परिवार आया था. महिला कीटनाशक की बोटल लेकर आई थी. हमने उससे बोटल छुड़ा ली है. आरोप है कि परिवार की जमीन पर पड़ोसी के खेत का पानी जा रहा है. हम मौके पर टीआई और तहसीलदार को भेजकर दोनों पक्षकारों को बुलाकर समस्या का समाधान करवा रहे हैं.''

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दबंगों की प्रताड़ना से परेशान पूरा परिवार विषैला पदार्थ लेकर जनसुनवाई में पहुंच गया. आरोप है कि, हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम मालकुंड में एक परिवार के खेत में पड़ोसी युवक ने पानी भर दिया. जिससे वह खेत में बुआई नहीं कर पाया. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने 16 नवंबर को हंडिया थाने में की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. कार्रवाई न होने से नाराज महिला, नाती पोती और बेटे के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर के सामने आत्महत्या की कोशिश की.

पड़ोसी ने खेत में छोड़ा पानी
एसडीएम व अन्य कर्मचारियों ने परिवार के हाथ से विषैला पदार्थ छुड़ाकर उन्हें आत्महत्या करने से बचाया. पीड़ित महिला के बेटे सुभाष कुमार चौरे ने बताया कि, ''हमारे खेत में पड़ोसी दिलीप कोरकू ने पानी छोड़ दिया, जिससे मेरी फसल का नुकसान हो गया. इसकी शिकायत मैंने हंडिया थाने मे भी की थी लेकिन पुलिस वालों ने सिर्फ आवेदन लिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे हम काफी परेशान हो गए हैं.''

परिवार ने कलेक्ट्रेट में उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

6 साल पहले हुई थी पीड़ित के भाई की हत्या
सुभाष ने बताया कि, ''खेत में पानी भर जाने से गेहूं की बुआई नहीं हो सकी है. कार्रवाई नहीं होने के कारण हमने जनसुनवाई में आत्महत्या करने कि कोशिश की.'' हालांकि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सुभाष ने ये भी बताया कि, ''6 साल पहले हमारे खेत में पड़ोसी हरिदास कोरकू ने मेरे बड़े भाई सुनील चौरे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी हरिदास कोरकू का खेत दिलीप कोरकू ने किराये पर लिया है. हरिदास के कहने पर दिलीप हमें परेशान कर रहा है.''

समस्या करेंगे समाधान
एसडीएम कुमार सानू देवड़िया ने बताया कि, ''जनसुनवाई में एक परिवार आया था. महिला कीटनाशक की बोटल लेकर आई थी. हमने उससे बोटल छुड़ा ली है. आरोप है कि परिवार की जमीन पर पड़ोसी के खेत का पानी जा रहा है. हम मौके पर टीआई और तहसीलदार को भेजकर दोनों पक्षकारों को बुलाकर समस्या का समाधान करवा रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.