हरदा। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के सभी कुएं, बावड़ी, तालाब और नदियों की सफाई का बीड़ा उठाया है. जिसमें ग्रामीणों और समाजसेवियों के सहयोग से साफ सफाई की जा रही है. इस अवसर पर महिलाओं ने भी श्रमदान के लिए हाथ बढ़ाया और कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मंगलवार सुबह साफ-सफाई में जुट गए.
अधिकारियों के हाथ में थमाया फावड़ा
हरदा की जीवन रेखा कही जाने वाली अजनाल नदी जिससे शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ था. गंदगी के अंबार को देख जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने इसे साफ करने का जिम्मा उठाया. पहले नदी के अंदर की गाद को जेसीबी से हटाया गया. उसके बाद सभी अधिकारियों ने फावड़ा उठाया और नदी की गंदगी को साफ किया. मौके पर कलेक्टर आदित्य सिंह और अपर कलेक्टर देवीगोड़ा ने भी सभी के साथ मिलकर श्रमदान किया.
जल स्रोतों का होगा जीर्णोद्धार
मध्य प्रदेश में 5 जून से 15 जून तक मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 'जल गंगा संवर्धन अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाना है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि "जिले के जितने भी पानी के स्रोत हैं सभी की सफाई कराई जाएगी, जिससे जिले में पीने के पानी की समस्या नहीं होगी और पुराने जल स्रोतों के धरोहरों का जीर्णोद्धार भी हो जायेगा."