हरदा : बुधवार को हरदा के एक रेलवे स्टेशन पर अचानक सैकड़ों पुलिसकर्मी पहुंच गए. दरअसल, सूचना मिली थी कि 2 दिन पहले 5 साल की बच्चे से दुष्कर्म करने का आरोपी ट्रेन में सवार है. बताया गया कि आरोपी सुनील कोरकू बुधवार की शाम खंडवा से इटारसी की ओर जाने वाली काशी एक्सप्रेस में चढ़ते देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने खिरकिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी.
पूरी ट्रेन में की गई तलाशी
आरोपी की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया. एसडीओपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने ट्रेन का चप्पा-चप्पा छान मारा. खिरकिया स्टेशन पर 2 मिनट रुकने वाली इस ट्रेन को 5 मिनट से ज्यादा समय तक प्लेटफार्म पर रोका गया.पुलिस ने स्लीपर, एसी, और जनरल कोच में उसकी तलाश की लेकिन आरोपी नहीं मिला. वहीं, कुछ पुलिस जवान आरोपी की तलाश करते हुए खिरकिया से ही ट्रेन में सवार होकर इटारसी तक गए.
ये भी पढ़ें: अब हरदा में मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, गिरफ्तारी के लिए दो जिलों की पुलिस टीमें जुटी मुरैना में बकरी चराकर घर लौट रही थी नाबालिग, रास्ते में रोककर शख्स ने किया दुष्कर्म |
आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की मांग
बता दें कि 2 दिन पहले बच्ची 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद कई सामाजिक संगठनों ने स्टेट हाइवे जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की थी. पुलिस की समझाश के बाद आक्रोषित लोगों ने आरोपी को 48 घंटे में पकड़ने की चेतावनी देते हुए धरना बंद किया था. जिसके बाद आरोपी की सूचना मिलते ही एसपी ने पूरा बल रेलवे स्टेशन पर लगा दिया. लेकिन देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला.
इस मामले को लेकर हरदा एसडीओपी अर्चना शर्मा ने कहा, '' हाल में हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी के काशी एक्सप्रेस में होने की सूचना मिली थी, जिसकी तलाश की जा रही है. कुछ बल काशी एक्सप्रेस में छोड़ा भी गया है. वहीं, सभी जीआरपी थानों को भी अलर्ट किया गया है."