ETV Bharat / state

दिल्ली से मौत खींच लाई हरदा, नहाने के दौरान चाची-भतीजे की नदी में डूबने से मौत - Harda 2 died in Ajnal River

हरदा के अजनाल नदी में नहाने के दौरान डूबने से चाची-भतीजे की मौत हो गई. कुछ दिन पहले परिवार सहित वे दिल्ली से हरदा आए थे. मृतिका के परिजन ने बताया कि पहले नदी में पानी कम था, लेकिन नहरों का पानी नदी में आने से नदी में जलस्तर बढ़ गया और हादसा हो गया.

HARDA 2 DIED IN AJNAL RIVER
अजनाल नदी में डूबने से दो लोगों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 8:38 PM IST

हरदा। कचबेड़ी के पास दोगली घाट पर नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली से हरदा आए हुए थे. इस दौरान चाची-भतीजे परिजनों के साथ घाट पर नहाने गए थे, तभी नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घाट पर मौजूद आसपास के अन्य लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चाची-भतीजे दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली से आए चाची भतीजे की नदी में डूबने से मौत (ETV Bharat)

नदी में नहाते समय हुआ हादसा
हरदा जिले के कचबेड़ी गांव के पास अजनाल नदी में डूबने से चाची-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की मृतक काजल (25) पति राजकुमार और किशन गोपाल(11) पिता चरण सिंह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. 6 दिन पहले परिवार के साथ हरदा जिले के नीमगांव अपने मामा के घर आये थे. कुछ दिन वहां रुकने के बाद अपने किसी अन्य रिश्तेदार के घर कचबेड़ी गए थे, जहां नदी में नहाते समय डूबने से हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

मैहर में अचानक घरों में करंट फैलने से दो झुलसे, लोगों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप

चाकू से फिर दहला रतलाम, आपसी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर किये ताबड़तोड़ वार, मौत

नहरों के कारण नदी में पानी बढ़ा

गुरुवार को दोपहर में दोनों अपने रिश्तेदारों के साथ अजनाल नदी के दोगली घाट पर नहाने गए थे. इस दौरान नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पास में नहा रहे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतिका के मामा ससुर गजराज सिंह बामने ने बताया कि पहले नदी में पानी कम था, लेकन नहरों का पानी आने से नदी में पानी बढ़ गया, इसी कारण हादसा हुआ.

हरदा। कचबेड़ी के पास दोगली घाट पर नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली से हरदा आए हुए थे. इस दौरान चाची-भतीजे परिजनों के साथ घाट पर नहाने गए थे, तभी नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घाट पर मौजूद आसपास के अन्य लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चाची-भतीजे दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली से आए चाची भतीजे की नदी में डूबने से मौत (ETV Bharat)

नदी में नहाते समय हुआ हादसा
हरदा जिले के कचबेड़ी गांव के पास अजनाल नदी में डूबने से चाची-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की मृतक काजल (25) पति राजकुमार और किशन गोपाल(11) पिता चरण सिंह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. 6 दिन पहले परिवार के साथ हरदा जिले के नीमगांव अपने मामा के घर आये थे. कुछ दिन वहां रुकने के बाद अपने किसी अन्य रिश्तेदार के घर कचबेड़ी गए थे, जहां नदी में नहाते समय डूबने से हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

मैहर में अचानक घरों में करंट फैलने से दो झुलसे, लोगों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप

चाकू से फिर दहला रतलाम, आपसी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर किये ताबड़तोड़ वार, मौत

नहरों के कारण नदी में पानी बढ़ा

गुरुवार को दोपहर में दोनों अपने रिश्तेदारों के साथ अजनाल नदी के दोगली घाट पर नहाने गए थे. इस दौरान नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पास में नहा रहे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतिका के मामा ससुर गजराज सिंह बामने ने बताया कि पहले नदी में पानी कम था, लेकन नहरों का पानी आने से नदी में पानी बढ़ गया, इसी कारण हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.