बस्तर: भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा के तर्ज पर जगदलपुर में कांग्रेस अब संविधान यात्रा निकालने जा रही है. यह यात्रा कांग्रेस 14 अगस्त को जगदलपुर नगर निगम के सभी वार्डों में "संविधान बचाओ" नारे के साथ निकालेगी. कांग्रेस के नेताओं ने आम लोगों से भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है. संविधान यात्रा को लेकर सोमवार को बस्तर के राजीव भवन में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान इस यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई.
14 अगस्त को संविधान यात्रा: कांग्रेस की संविधान यात्रा को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि, " सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्षद और NSUI के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की गई है. बैठक में 14 तारीख को संविधान यात्रा निकालने की बात तय हुई है. इस यात्रा में सभी को शामिल होने की अपील शहरवासियों से की जा रही है.
"देश में कांग्रेस के प्रमुख राहुल गांधी की यात्रा निकालने के बाद जो भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कहते थे, उनको अपने मुंह की खानी पड़ी. कांग्रेस को जनता ने समर्थन दिया. अच्छे सांसदों को चुनकर संसद में भेजा. यात्रा और कांग्रेस के भय से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथग्रहण में संविधान को चूमना पड़ा. यह काम राहुल गांधी और आम मतदाताओं के बदौलत हुआ है. इस कारण कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ यात्रा निकालेगी.": सुशील मौर्य, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष, जगदलपुर
बता दें कि पूरे देश में केन्द्र की मोदी सरकार के आह्वान पर "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी 11 से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस बीच कांग्रेस भी संविधान बचाओ यात्रा 14 अगस्त को निकाल रही है.