रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इसकी तैयारी लगभग पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है. इस बारे में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ''11 अगस्त से भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है. 11 अगस्त से 14 अगस्त तक जोर-शोर से पूरे प्रदेश वासियों की सहभागिता के साथ हर बूथ पर 50 से ज्यादा झंडे लगाए जाएंगे. ताकि "हर घर तिरंगा" का लक्ष्य पूरा हो सके''.
अभियान बना लोगों की पसंद: बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा, ""हर घर तिरंगा" अभियान अब लोगों की पहली पसंद बन गया है. उन्हें अब इंतजार रहता है कि कब अपने घर, अपने कार्यालय में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भारतीय तिरंगा लगाकर उसे सेल्यूट करे. गर्व का अनुभव करें. 4 दिनो तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित कई बीजेपी के मंत्री शामिल होंगे."
"प्रदेश के 90 विधानसभा में भारत मां के जय घोष के साथ भाजपा तिरंगा यात्रा निकलने जा रही है. 14 अगस्त को भारत के विभाजन की त्रासदी झेलने वाले सभी लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी. 13 अगस्त को प्रदेश भर में बड़े स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की धूम होगी. भाजपा के मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस अभियान में जुटे हैं. बीजेपी की तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है." -संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ भाजपा
लाखों कार्यकर्ताओं की होगी सहभागिता: जानकारी के मुताबिक विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का नेतृत्व क्षेत्र के विधायक करेंगे. कार्यक्रमो में भाजपा के सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित जिलाध्यक्ष सहित मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होगे. अभियान में भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की सहभागिता होगी.