पटना: आज रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन के द्वारा जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें इंडिया गठबंधन के कई नेता पहुंचेंगे, वहीं इस रैली में 10 लाख लोगों के पहुंचने का प्रयास लगाया गया है. उसी कड़ी में बिहार के विभिन्न जगहों से लोग तरह-तरह के वेशभूषा में शिरकत करने पहुंच रहे हैं.
सड़कों पर जुटी समर्थकों की भीड़: बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई है. इस कड़ी में पटना के बेली रोड में सैकड़ों की संख्या में राजद के विधायक और समर्थक तरह-तरह के परिधान में दिखाई दे रहे हैं, जो पटना के गांधी मैदान जन विश्वास रैली में शिरकत करने जा रहे हैं. वहीं आज रविवार को पटना में मौसम भी खराब है और हल्की-फुल्की लगातार बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद भी लोगों के गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला जारी है.
रैली को सफल बनाने पहुंची कार्यकर्ता : जन विश्वास रैली में शिरकत करने आए समर्थकों का साफ कहना है कि यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी और इस रैली में कई विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे हुए हैं. इस रैली को सफल बनाना उनका काम है, जिसको लेकर यह आयोजन किया गया है. वहीं इस बार केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि यह रैली होने वाले चुनाव में क्या कुछ प्रभाव डालेगा यह देखने की बात होगी.
ये भी पढ़ें-