जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) 2024 भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया. इसकी मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में 9 और टॉप-20 में 16 बेटियों ने स्थान बनाया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज कैडर के लिए 222 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी और अंतिम चयन सूची भी 222 पदों की जारी की गई है. इसके साथ ही साक्षात्कार में बुलाए गए सभी 640 अभ्यर्थियों के अंक भी जारी कर दिए गए हैं. हनुमानगढ़ की राधिका बंसल परीक्षा में पहले स्थान पर रही हैं. वहीं, कुल पास हुए 222 अभ्यर्थियों में भी 150 बेटियां हैं. ट्रेनिंग (प्रोबेशन) के बाद ये सभी मजिस्ट्रेट बनेंगे.
राजनंदनी ने प्राप्त की 9वीं रैंक : जोधपुर की रहने वाली 28 साल की राजनंदनी जोधा ने आरजेएस परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है. राजनंदनी के पिता लक्ष्मणसिंह पेशे से वकील हैं. उन्होंने बताया कि राजनंदनी ने पहले बीटेक किया था. इसके बाद वर्ष 2017 में अचानक लॉ करने का मन बना, जिसके बाद पाली के बांगड़ कॉलेज से राजनंदनी ने एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि राजनंदनी उनके साथ कोर्ट में आती थी और सारी न्यायिक प्रक्रिया को समझती थी. कोर्ट की प्रक्रिया को देख राजनंदनी ने आरजेएस की तैयारी शुरू कर दी थी. यह उसका दूसरा अटेम्प्ट है.
पढ़ें. Rajasthan: चाकसू की लक्ष्या वधवा पहले ही प्रयास में बनी जज
महक सिंघल को 30वीं रैंक : जोधपुर के रतन नगर में रहने वाली 24 साल की महक सिंघल ने RJS भर्ती परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है. उनकी पढ़ाई जोधपुर में ही हुई है. वर्ष 2017 तक राजमाता स्कूल से पढ़ाई की और 12वीं पास की. इसके बाद जय नारायण विश्वविद्यालय से बीए ओर बाद में एलएलबी की. 2020 में महक ने एलएलबी शुरू की थी. इसी के साथ ही आरजेएस की पढ़ाई भी शुरू कर दी. महक ने बताया कि शुरू में वह 6 घंटे तक पढ़ाई करती थी, धीरे-धीरे यह टाइम 10 घंटे तक पहुंच गया था. महक के पिता वर्तमान में उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट जज हैं और उनकी माता सरिता सिंघल हाउस वाइफ हैं.
शिवानी सोलंकी को 140वीं रैंक : जोधपुर की शिवानी सोलंकी ने आरजेएस परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है. शिवानी सोलंकी के पिता बंसीलाल सोलंकी रिको में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, मां गृहणी के रूप में कार्य करती हैं. शिवानी के सिलेक्ट होने के बाद घर परिवार में खुशियों का माहौल है.
भर्ती में अंतिम चयन सूची के साथ वर्गवार कटऑफ मॉर्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. सामान्य 164.5, सामान्य विधवा 153.5, सामान्य तलाकशुदा 153.5, अनुसूचित जाति 136.5, अनुसूचित जनजाति 136, ईडब्ल्यूएस 158, ओबीसी एनसीएल 152.5, ओबीसी एनसीएल तलाकशुदा 146, एमबीसी एनसीएल 134, विशेष योग्यजन 121.5 रही है. सिविल जज कैडर में 222 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग में 92 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति वर्ग में 35, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 24, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 21, ओबीसी एमबीसी वर्ग में 45 का चयन हुआ है.
राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज कैडर के लिए परीक्षा के बाद 640 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल किया था. इनके अंक भी जारी कर दिए गए हैं. टॉप करने वाली हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने 188 प्राप्त किए हैं. ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, डेंटिस्ट परमा चौधरी ने 187 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की.