नाहन: सिरमौर जिले में पिछले 10 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बरसात के चलते जिला की सभी नदी-नाले उफान पर है. बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह मलबा और पत्थर आए हैं. वहीं, नदियां और खड्ड भी उफान पर हैं. नदियों का रौद्र रूप देख लोग घबराए हुए हैं.
उफान पर नदी-नाले
जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर मारकंडा भी पूरे उफान पर है. यहां बरसात के चलते मारकंडा में तेज बहाव के कारण हाल ही में बना हनुमान मंदिर भी पानी में समा गया. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे एकाएक पूरा मंदिर पानी में समा गया. वहीं, विकास खंड नाहन के तहत सलानी पुल को भी खतरा बना हुआ है. पानी बिल्कुल पुल के पास से बह रहा है. तस्वीरों में सलानी नदी का भी रौद्र रूप देख सकते हैं. यहां पानी से जमीनें और फसलें तबाह हो गई है. बता दें कि देर रात करीब 12 से हो रही भारी बारिश से जिले की यमुना, टोंस, जलाल, गिरि, मारकंडा नदियों सहित बरसाती नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं. जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के कारण लोग भी सहमे हुए हैं.
जिला प्रशासन ने की अपील
जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि उफनते नदी-नालों को पार न करें, क्योंकि बारिश के कारण सभी नदी नालों में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है. इससे किसी भी व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचें. नदी नालों के पास न जाएं और पहाड़ी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें. बिना किसी कारण ऐसे क्षेत्रों में यात्रा न करें व किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं. जिला प्रशासन के अनुसार पंचायत प्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में उच्च सतर्कता बनाए रखें. साथ ही लोग किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा अथवा घटना की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र सिरमौर के दूरभाष नंबर-70187009700, 01792-226405 और टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें.